धराली में बन गईं कितनी झीलें SDRF ने छान लिया चप्पा-चप्पा मिल गई राहत की खबर
Dharali Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से आई आपदा के बाद SDRF की टीमें राहत और जांच कार्य में जुटी हैं. ड्रोन से निरीक्षण में कोई झील नहीं मिली. वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए डेटा उच्चाधिकारियों को भेजा गया है.
