पहली ही नजर में गुजराती छोरी के दिल में उतर गया राजस्थानी छोरा
पहली ही नजर में गुजराती छोरी के दिल में उतर गया राजस्थानी छोरा
Churu News : राजस्थान के लड़के और गुजरात की लड़की ने दो साल के रोमांस के बाद जब शादी की तो उन्हें अपनी जान के लाले पड़ गए. प्यार को मुक्कमल करने वाले इस प्रेमी जोड़े को अब जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है. पढ़ें क्या है पूरी लव स्टोरी.
चूरू. राजस्थान के चूरू के एक युवक ने गुजरात के सूरत की लड़की से लव मैरिज तो जबर्दस्त बवाल मच गया. बवाल के बाद इस प्रेमी जोड़े को जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी. उसके बाद से यह प्रेमी जोड़ा अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागदौड़ कर रहा है. अब उन्हें उम्मीद की एक ही किरण नजर आ रही है और वह पुलिस. लिहाजा यह प्रेमी जोड़ा चूरू पुलिस के पहुंचा और उसने लव मैरिज की दास्तां सुनाकर जान बचाने की गुहार की है.
जानकारी के अनुसार चूरू के भरतिया रोड़ निवासी युवक समीर काजी (22) का पूरा परिवार सूरत में रहता है. वहां समीर की मुलाकात 19 साल की सफिया पटेल से हुई. उसके बाद दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हो गए. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का मानस बना लिया. उसके बाद समीर सफिया को लेकर चूरू पहुंचा. यहां उसने सफिया के साथ निकाह करने कर लिया.
दोस्त की शादी में हुई थी दोनों की मुलाकात
निकाह के बाद सफिया के मामा ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है. इसलिये वे जान बचाने की गुहार करने के लिए चूरू एसपी दफ्तर पहुंचे. सफिया पटेल ने बताया कि उसने चूरू में समीर काजी से विधिवत निकाह कर लिया है. समीर सूरत में अमूल एजेंसी में काम करता है. समीर से उसकी मुलाकात 2 साल पहले एक फ्रेंड की शादी में हुई थी. वहां समीर भी अपने दोस्तों के साथ शादी में आया था.
सफिया के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया था
इस मुलाकात के बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होनी लगी. दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे. जनवरी 2024 को सफिया ने समीर के बारे में अपने घर पर बताया. लेकिन घरवालों ने यह कहते हुए इनकार कर समीर दूसरी जाति का है. लिहाजा यह शादी नहीं हो सकती. सफिया ने बताया कि इसके बाद से ही उस पर समीर से दोस्ती खत्म करने का दवाब बनाया जाने लगा. करीब एक महीने पहले सफिया के घरवाले उसकी ताऊ के लड़के से शादी करना चाहते थे. इस बारे में उसने समीर को बताया तो दोनों ने घर बार छोड़ने का फैसला कर लिया.
12 दिसंबर को चूरू में आकर किया निकाह
8 दिसंबर की रात को जब सफिया के घरवाले सो रहे थे तो वह बिना बताए घर से निकल गई. वहां से दोनों बाइक पर सूरत रेलवे स्टेशन आये और चूरू की ट्रेन पकड़ ली. दोनों ने 12 दिसंबर को चूरू में आकर निकाह कर लिया. वहीं जब सफिया घर से लापता हुई तो उसके घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. बाद में उन्हें समीर के बारे में पता चला तो उसके मामा ने दोनों को जान से मार डालने की धमकी दे डाली. इस पर प्रेमी जोड़े का कहना है कि उन्होंने प्यार करके कोई गुनाह नहीं किया. शादी भी की है. फिर भी जमाना दुश्मन बन गया.
Tags: Love, Love Aaj Kal, Love affair, Love marriage, Love Stories, Love Story, Lover story, Wedding storyFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed