अमित शाह ने मनमोहन के बयान पर बोला हमला कांग्रेस से पूछा- इसका मतलब क्या है

Amit Shah Interview: साल 2009 लोकसभा चुनाव से पहले डॉ. मनमोहन सिंह ने अपना बयान दोहराया था कि जब देश के संसाधनों की बात आती है तो अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से गरीब मुसलमानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह अपने पहले के दावे पर कायम हैं कि जब संसाधनों की बात आती है तो मुसलमानों का पहला अधिकार होना चाहिए.

अमित शाह ने मनमोहन के बयान पर बोला हमला कांग्रेस से पूछा- इसका मतलब क्या है
नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने ‘संपत्ति के पुनर्वितरण’ की बात कही थी. नेटवर्क18 समूह के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने जाति आधारित जनगणना पर जोर देने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. जब केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी एक रैली में यह कहा कि सबकी जमा पूंजी की जांच करके संपत्ति को फिर से वितरित किया जाएगा. और वह संपत्ति मुसलमानों और घुसपैठियों को दी जाएगी. यह बात कहां से आई? अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा, “यह देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान है, बड़ा प्रसिद्ध बयान था कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का और अल्पसंख्यकों में भी मुसलमानों का है. अब जब संपत्ति वितरित करने की बात आती है तो संसाधन से ही होगी. सरकार लोगों की संपत्ति लेकर वितरित करेगी. और मैं कहता हूं कि अगर ये सच नहीं है तो कांग्रेस पार्टी बताए कि इसका मतलब क्या है?” अगले सवाल में राहुल जोशी ने राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा है कि अगर वो लोग सरकार बनाएंगे तो एक देशव्यापी एक्स-रे होगा, जिससे कि लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में यह जानकारी मिले कि किस वर्ग, किस जाति के पास कितनी दौलत है, कितना धन है और इंस्टीट्यूशन में कितनी भागीदारी है और उस हिसाब से संपत्ति का फिर से वितरण होगा? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा तो इस हिसाब से संपत्ति के पुर्वितरण में इनकी प्राथमिकता तय है. जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह से यह पूछा गया कि वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि असमानता को खत्म करने का यही तरीका है? तो उन्होंने कहा, “वह उनकी समझ है. मुझे लगता है इतनी पुरानी पार्टी ने अपना मैनिफेस्टो माइनॉरिटीज़ और एक्स्ट्रीम लेफ्ट आइडियोलॉजी वाले लोगों से आउटसोर्स किया है.” दरअसल, राहुल गांधी ने 24 अप्रैल को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग खुद को ‘देशभक्त’ कहते हैं, वे जाति जनगणना के ‘एक्स-रे’ से डरते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस लोगों की संपत्तियों और कीमती सामानों का ‘एक्स-रे’ कराकर उनके आभूषण और छोटी बचत को जब्त करना चाहती है. भाजपा ने किया था मनमोहन सिंह के पुराने भाषण का जिक्र भाजपा ने डॉ. मनमोहन सिंह के पुराने बयान को पोस्ट करते हुए लिखा था, ”साल 2009 लोकसभा चुनाव से पहले डॉ. मनमोहन सिंह ने अपना बयान दोहराया था कि जब देश के संसाधनों की बात आती है तो अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से गरीब मुसलमानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह अपने पहले के दावे पर कायम हैं कि जब संसाधनों की बात आती है तो मुसलमानों का पहला अधिकार होना चाहिए. डॉ. मनमोहन सिंह का यह दावा उनके पिछले बयान पर कांग्रेस की अफवाहों और स्पष्टीकरण को खारिज करता है. मुसलमानों को तरजीह देना कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट नीति है. यह आरक्षण से लेकर संसाधनों तक, हर चीज में मुसलमानों को तरजीह देने की कांग्रेस की मानसिकता का सबूत है.” . Tags: Amit shah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed