अनुराग के ये शब्द सदन की कार्रवाई से हटाए गए सीतारमण के भाषण पर भी चली कैंची

लोकसभा में मंगलवार को मचे हंगामे के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण के कुछ हिस्सों को सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण से कुछ शब्दों को हटाया गया है.

अनुराग के ये शब्द सदन की कार्रवाई से हटाए गए सीतारमण के भाषण पर भी चली कैंची
नई दिल्ली. लोकसभा में मंगलवार को नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली. इस दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना करवाने की मांग दोहराई, तो इसका जवाब देने खड़े हुए ठाकुर ने कुछ ऐसा दिया, जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने सख्त आपत्ति जताई है. इस हंगामे के बीच संसद में दिए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण के कुछ हिस्सों को सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया. उन्होंने पंडित नेहरू शब्द का इस्तेमाल किया था और झूठ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे सदन की कार्रवाई से हटाया गया. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री के नाम का जिक्र किया था, उसे भी सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया है. दरअसल राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान बहस में हिस्‍सा लेते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने ‘अभिमन्यु’ का जिक्र करते हुए चक्रव्यूह का दूसरा नाम ‘पद्मव्यूह’ बताया, जो कमल के फूल के शेप में होता है. अब, राहुल गांधी के इस बयान पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को जवाब दिया. उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि ‘एलओपी’ (विपक्ष के नेता) का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा’ (दुष्प्रचार के नेता) नहीं होता है. उन्होंने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी को ‘रील का नेता’ नहीं बनना चाहिए और यह समझना चाहिए कि ‘रीयल नेता’ बनने के लिए सच बोलना पड़ता है. यह भी पढ़ें- ‘दुर्योधन, दुशासन…राहुल जी ने शायद…’, अनुराग ठाकुर लोकसभा में बोले- अंकल सैम ने पर्ची में लिखकर दिया होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ हैं, उनका महाभारत का ज्ञान भी ‘एक्सीडेंटल’ है. उन्होंने कहा, ‘एक नेता ने ‘कमल’ पर कटाक्ष किया. न जाने क्या दिक्कत है. कमल को बुरा दिखाने का प्रयास किया गया. जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सत्ता में बैठाने का काम किया है.’ कमल भाजपा का चुनाव चिह्न है. ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘आप (राहुल) कमल का अपमान नहीं कर रहे हैं, आप भगवान शिव, बुद्ध का अपमान कर रहे हैं.’ उन्होंने कटाक्ष किया, ‘केवल रील के नेता मत बनिए, रीयल नेता बनने के लिए सच बोलना पड़ता है.’ वहीं जातिगत जणगणना की मांग पर बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए ओबीसी का मतलब ‘ओनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन’ है. उन्होंने दावा किया कि कांगेस से जुड़े एक पूर्व प्रधानमंत्री ने ओबीसी को आरक्षण देने का विरोध किया था. उन्होंने अपने तीखे तेवर जारी रखते हुए कहा, ‘ये जो पार्टी का ‘शहजादा’ है, ये हमें ‘ज्ञान’ देगा? पहले ये तो समझे एलओपी का मतलब क्या होता है- लीडर ऑफ ऑपोजिशन, लीडर ऑफ़ प्रोपेगैंडा नहीं… मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि झूठ फैलाना बंद करें. OBC और जातिगत जनगणना की बातें बहुत हो रही हैं, जिसकी खुद की जाति का पता नहीं, वो जनगणना कराएगा?’ अनुराग ठाकुर के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई. राहुल गांधी ने कहा कि ठाकुर ने उनका अपमान किया है, इसलिए उन्हें भी बोलने का मौका दिया जाए. राहुल गांधी ने जोर देकर कहा, ‘आप रोज मेरा जितना चाहे अपमान कर लीजिए. लेकिन ये मत भूलिए कि बिल यहीं (संसद में) से पास करवाएंगे हम लोग.’ (एजेंसी इनपुट के साथ) Tags: Anurag thakur, Nirmala sitharaman, Parliament newsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 09:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed