SSC से लेकर UPSC तक हर परीक्षा में होंगे पास रट लें ये करेंट अफेयर्स
SSC से लेकर UPSC तक हर परीक्षा में होंगे पास रट लें ये करेंट अफेयर्स
Current Affairs August 2024: देश-दुनिया में हर पल कुछ नया घटता है. हर किसी को जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से अपडेटेड रहना चाहिए. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए करेंट अफेयर्स में बेहतरीन मार्क्स स्कोर करना बहुत जरूरी है. जानिए अगस्त के पहले हफ्ते में देश-दुनिया में क्या खास हुआ, जिससे जुड़े सवाल आपकी परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं.
नई दिल्ली (Current Affairs August 2024). हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए एसएससी सीजीएल, यूपीएससी, राज्य सिविल सेवा आदि परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. इसके लिए आप इंटरनेट व किताबों की मदद से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. जानिए अगस्त 2024 में ओलंपिक्स के अलावा और ऐसा क्या हुआ, जो जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स सेक्शन में अपनी जगह बना सकता है-
1- रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की है. वह किस राज्य से हैं?
जवाब- कर्नाटक
2- चिकित्सा सेवा महानिदेशक (सेना) के तौर पर नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन हैं?
जवाब- साधना सक्सेना नायर
3- 2024 का वी वेंकय्या एपिग्राफी पुरस्कार किसे दिया गया है?
जवाब- वी. वेदाचलम
4- राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब- 1 अगस्त
5- अंशुमान गायकवाड़, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थे?
जवाब- क्रिकेट
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद रेलवे में नौकरी कैसे मिल सकती है? पेंशन से लेकर यात्रा तक फ्री..
6- भारत 6 से 14 अगस्त तक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ के किस संस्करण की मेजबानी कर रहा है?
जवाब- पहले
7- पेरिस ओलंपिक 2024 में मुक्केबाजी में भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी बनकर किसने इतिहास रच दिया है?
जवाब- कर्नल कालीबन साईं अशोक
8- किस मंत्रालय ने अगस्त 2024 में युग युगीन भारत संग्रहालय पर राज्य सम्मेलन का आयोजन किया है?
जवाब- संस्कृति मंत्रालय
9- जुलाई 2024 में कितने लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ?
जवाब- 1.82 लाख करोड़
10- विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024 रिपोर्ट में 119 देशों में भारत का स्थान क्या है?
जवाब- 39वां
यह भी पढ़ें- मंदिर में शिवलिंग के सामने किसकी मूर्ति होती है? क्या आपको पता है इसका जवाब?
11- ग्लोबल एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
जवाब- 8वीं
12- आईपीईएफ के तहत, आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब- भारत
13- संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
जवाब- प्रीति सुदान
14- पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक के रूप में किसने शपथ ली है?
जवाब- गुलाब चंद कटारिया
15- किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षुता और प्रशिक्षण योजना 2.0 पोर्टल (National Apprenticeship and Training Scheme 2.0 portal) लॉन्च किया?
जवाब- धर्मेंद्र प्रधान
यह भी पढ़ें- भारत में हैं 106 नेशनल पार्क, 40 हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा है इनका एरिया
16- किस टाइगर रिज़र्व में बिजली उत्पादन के लिए विंड टरबाइन स्थापित की गयी है?
जवाब- पेरियार टाइगर रिजर्व
17- असम के नए राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली?
जवाब- लक्ष्मण प्रसाद आचार्य
18- सादो सोने की खदान को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है. यह किस देश में है?
जवाब- Japan
19- किन खेलों के आयोजन के अवसर पर चार स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया गया?
जवाब- पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024)
20- पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले नोआ लायल्स किस देश के धावक हैं?
जवाब- यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
यह भी पढ़ें- UPSC में रिजर्वेशन का खेल कैसे होता है? सरकारी नौकरी के लिए लगता है गणित
21- पेरिस ओलंपिक्स 2024 में टेनिस के मेन्स सिंगल्स में गोल्ड किस खिलाड़ी ने जीता?
जवाब- Novak Djokovic / नोवाक जोकोविच
22- असम में बनने वाले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन कितने करोड़ में हुआ?
जवाब- 27,000 करोड़ रुपये
23- यामिनी कृष्णमूर्ति ने किस क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल की थी?
जवाब- क्लासिकल डांस
24- पर्यटन विकास सूचकांक 2024 रिपोर्ट में भारत की रैंक क्या है?
जवाब- 39वीं
25- केंद्र सरकार ने कितने राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
जवाब- 8
यह भी पढ़ें- ‘भारत का पेरिस’ किसे कहते हैं? पास कर लेंगे हर परीक्षा, रट लें ये 20 जवाब
Tags: News Updates, Olympic Games, SSC exam, UPSCFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed