अजमेर में दिवाली पर धधके नाग पहाड़ी के जंगल करीब 100 बीघा इलाके में फैली आग
अजमेर में दिवाली पर धधके नाग पहाड़ी के जंगल करीब 100 बीघा इलाके में फैली आग
Ajmer News : अजमेर में शुक्रवार रात को नाग पहाड़ी पर स्थित जंगल में भीषण आग लग गई. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी. वन विभाग की टीम ने करीब पांच-छह घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. आग आतिशबाजी या फिर किसी जलती हुई बीड़ी या सिगरेट से लगने की आशंका जताई जा रही है.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर में पुष्कर रोड पर स्थित नाग पहाड़ पर शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई. सूखी झाड़ियों में लगी आग देखते ही देखते करीब 100 बीघा क्षेत्र में फैल गई. पहाड़ी पर लगी आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थी. दिवाली पर दीपकों की रोशनी देख रहे लोगों का ध्यान पहाड़ी की तरफ गया तो वे हैरान रह गए. वन विभाग की टीम ने करीब पांच छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. आग से पहाड़ के जंगल और जीव जंतुओं का खासा नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार नाग पहाड़ पर आग शुक्रवार रात करीब 8 बजे लगी थी. यह आग रात को करीब 3 बजे तक धधकती रही. हवा के साथ पूरी पहाड़ी पर फैली आग को देखकर वन विभाग की टीमों के हाथ पांव फूल गए. वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ ही पुष्कर की कोबरा टीम की मदद लेकर 5 से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत की बाद आग पर जैसे-तैसे काबू पाया.
कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था आग को
नाग पहाड़ पर यह आग आतिशबाजी या फिर असामाजिक तत्वों की ओर से फेंकी गई बीड़ी सिगरेट के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर वन विभाग जांच में करने में जुटा है. यह आग इतनी भीषण थी कि इसे कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था. कई लोगों ने इस आग के वीडियो अपने कमरे में कैद किए. वहीं ड्रोन कैमरे से भी आग के इस भयानक दृश्य को कैद किया गया.
आग के कारण कई जीव जंतु, सांप और पशु पक्षी मारे गए
इन वीडियो में एक तरफ अजमेर शहर दिवाली पर पूरी तरह लाइटों से जगमग नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ नाग पहाड़ आग की लपटों से धधकता हुआ दिख रहा है. इस आग की चपेट में आने से सूखी झाड़ियों और पेड़ पौधों के साथ ही औषधीय जड़ी बूटियां भी जलकर खाक हो गई. आग के कारण कई जीव जंतु, सांप और पशु पक्षी भी मारे गए.
Tags: Big news, Forest fireFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 11:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed