दिल्ली- NCR में डेंगू ने 4 साल का रिकार्ड तोड़ा अस्पतालों में बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग
दिल्ली- NCR में डेंगू ने 4 साल का रिकार्ड तोड़ा अस्पतालों में बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग
देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू (Dengue) का कहर लगातार जारी है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) के निजी और सरकारी अस्पतालों (Hospitals) में हर रोज डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते चार साल की तुलना में इस साल राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में पिछले 4 साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में डेंगू के ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू (Dengue) का कहर लगातार जारी है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) के निजी और सरकारी अस्पतालों (Hospitals) में हर रोज डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते चार साल की तुलना में इस साल राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में पिछले 4 साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में डेंगू के ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं. इस साल 26 अक्टूबर तक डेंगू के 2175 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि पिछले अक्टूबर तक 1537 मामले सामने आए थे. दिल्ली के अस्पतालों में इस बार ज्यादातर मरीज प्लेटलेट्स कम होने पर भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं. दिल्ली सरकार का दावा है कि डेंगू के मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं.
एमसीडी के मुताबिक इस साल अगस्त में डेंगू के 75 मामले पाए गए थे, वहीं सितंबर का आंकड़ा 600 पार चला गया. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल मरीज बढ़ें हैं. एलएनजेपी अस्पताल में इस समय 23 मरीज भर्ती हैं. इनमें सात मरीज डेंगू संदिग्ध हैं. अस्पताल में भर्ती ज्यादातर मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी देखनी को मिली है. इस अस्पताल में रोजाना 35-40 मरीज बुखार की शिकायत लेकर आ रहे हैं.
पिछले कई सालों के बाद इस साल डेंगू के मामले बढ़े हैं.
दिल्ली में डेंगू इस साल कितना डरा रही है?
एमसीडी के आंकड़ें के मुताबिक साल 2021 में डेंगू के 400 के आसपास मामले समाने आए थे. वहीं, साल 2020 में डेंगू के 612 मामले आए थे. साल 2019 में डेंगू के 1069 और साल 2018 में डेंगू के 1595 मामले सामने आए थे. पिछले कई सालों के बाद इस साल सितंबर और अक्टूबर में डेंगू के मामले बढ़े हैं.
मच्छर के डंक मारने के बाद बीमारी के लक्षण 3, 4 दिन बाद दिखने लगते हैं. इससे अधिक समय भी लग सकता है. इसके बाद पूरे शरीर में दर्द होना शुरू हो जाता है. जुलाई से लेकर अक्टूबर के महीने के बीच इस बीमारी का खतरा अधिक रहता है. डॉक्टरों का कहना है कि एडीज मच्छर 3 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ पाते हैं. जब किसी शख्स को एडीज मच्छर काटता है तो वह इंसान का खून चूसता है और खून में डेंगू का वायरस छोड़ देता है. अगर वही मच्छर दूसरे व्यक्ति को काटे तो वो भी डेंगू की चपेट में आ जाता है.
डेंगू फीवर तीन तरह के होते हैं, जिसमें से दो बुखार बेहद खराब माने जाते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में डेंगू ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
डेंगू फीवर तीन तरह के होते हैं, जिसमें से दो बुखार बेहद खराब माने जाते हैं. तीन तरह के बुखार जैसे की क्लासिकल डेंगू फीवर, डेंगू हैमरेजिक फीवर (डीएचएफ), डेंगू शॉक सिंड्रोम (डीएसएस). इन तीनों में से सबसे ज्यादा खराब डीएचएफ और डीएसएस होता है. इन दो तरह के डेंगू से ग्रस्त मरीजों को अगर जल्द ही हॉस्पिटल में एडमिट नहीं कराया गया तो उसकी मौत हो सकती है.
डेंगू से बचाव के लिए सबसे बेहतर तरीका
इस साल लोगों में डेंगू को लेकर काफी डर है. डेंगू से बचाव के लिए सबसे बेहतर तरीका है लोगों में जागरूकता और सतर्कता लाने की. डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है. इस बार डेंगू के मामले तो अधिक आ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस बार उतना गंभीर नहीं है. लगभग 80-90 प्रतिशत मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है.
हाल के वर्षों में डेंगू से सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत 2015 में हुई थी.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य बीमा योजना में अब मानसिक बीमारियां भी होंगी कवर, जानें IRDAI का ये निर्देश दिल्ली में डेंगू से मौत के आंकड़ें
गैरतलब है कि हाल के वर्षों में डेंगू से सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत 2015 में हुई थी. पिछले कुछ सालों की बात करें तो 2017 में दिल्ली में डेंगू के 185, 2018 और 2019 में 40 मामले, 2020 में 31 मामले और 2021 में 52 मामले सामने आए थे. वहीं, इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक 1200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Death due to dengue, Delhi Dengue Cases, Delhi-NCR News, Dengue in Delhi, Dengue outbreakFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 11:40 IST