VIDEO: भूस्खलन से टूटे 2 पुलों को सेना ने रिकॉर्ड समय में फिर से बनाया अमरनाथ यात्रियों के लिए रात भर चला काम
VIDEO: भूस्खलन से टूटे 2 पुलों को सेना ने रिकॉर्ड समय में फिर से बनाया अमरनाथ यात्रियों के लिए रात भर चला काम
बालटाल के करीब भूस्खलन से नष्ट हुए दो पुलों को सेना की चिनार कोर ने रिकॉर्ड समय में फिर से बना दिया. अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए रास्ता फिर से शुरू करने के लिए सेना ने रात भर पुलों का पुनर्निर्माण किया.
श्रीनगर. भूस्खलन में बालटाल मार्ग पर दो पुलों के बह जाने के बाद अमरनाथ यात्रा को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए भारतीय सेना ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि में उनको रिकॉर्ड समय में रातों-रात फिर से बना दिया. 30 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए नागरिक प्रशासन की सहायता कर रही भारतीय सेना की चिनार कोर ने इन पुलों को रिकॉर्ड समय में फिर से बना दिया. समाचार एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक तापमान अचानक बढ़ने के बाद बालटाल मार्ग पर कालीमाता के पास नालों में बाढ़ आ गई. जिसके कारण हुए भूस्खलन से ये पुल बह गए. नागरिक प्रशासन ने नष्ट हुए पुलों की बहाली के लिए चिनार कोर से कहा था.
इसके बाद चिनार कोर ने तत्काल इन पुलों को बनाने के लिए पूरा प्रयास किया. इसके लिए हेलीकॉप्टर, खच्चरों के साथ ही सैनिकों ने खुद सामान की ढुलाई की. इंजीनियर रेजिमेंट ने मैन्युअल रूप से पुल के लिए संसाधनों को जुटाया. इसके बाद एक रिकॉर्ड समय सीमा में चिनार कोर की 13 इंजीनियर रेजिमेंट ने मौसम और अंधेरे की भारी बाधाओं के बावजूद रात भर में पूरी तरह से नए पुल बना दिए. इसके परिणामस्वरूप अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से शुरू हुई. #WATCH J&K | Two bridges near Brarimarg on Baltal Axis damaged by landslides were restored by Chinar Corps which reconstructed the bridges overnight for the resumption of route for Amarnath Yatra pilgrims (02.07)
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/dDIjvXsW6d
— ANI (@ANI) July 2, 2022
अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले क्या करें और क्या न करें, प्रशासन ने दी खास सलाह
गौरतलब है कि अमरनाथ गुफा मंदिर का तीर्थ हिमालय के ऊपरी भाग में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. इस बार अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद भारी खतरे के बीच शुरू हुई है. इसलिए तीर्थयात्रा को सुरक्षित सुनिश्चित कराने के लिए विस्फोटकों का पता लगाने के साथ-साथ अन्य कार्यों के लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ 200 बुलेटप्रूफ वाहनों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है. आतंकी खतरों के बीच सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए तीर्थ की ओर जाने वाले मार्गों पर 130 से अधिक खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amarnath Yatra, Indian armyFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 06:20 IST