नई दिल्ली. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराई गयीं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की श्वास नली में संक्रमण और कोविड-19 के बाद की जटिलताओं का उपचार जारी है और वह चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ का पता चला है. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण और कोविड-19 संक्रमण के बाद की जटिलताओं के मद्देनजर उनका उपचार चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी (75 वर्षीय) दो जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई थीं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की खराब तबीयत को लेकर पार्टी की तरफ से विज्ञप्ति जारी किया गया है. (फोटो-ट्विटर)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख देने को कहा गया था. कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 12 जून 2022 की दोपहर को सर गंगा राम अस्पताल, नई दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जब कोविड संक्रमण के बाद उनकी नाक से बहुत खून बह रहा था. इसके अलावा विज्ञप्ति में कहा गया है कि उस समस्या का तुरंत इलाज किया गया और कल सुबह संबंधित अनुवर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 13:49 IST