अमरनाथ हादसाः ITBP ने भी शुरू किया बचाव कार्य 5 लोग सुरक्षित निकाले गए 40 अब भी लापता

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. ऊपरी पवित्र गुफा के पास 5 पुरुष और 3 महिला तीर्थयात्रियों की मौत हुई है, जबकि निचली पवित्र गुफा के नजदीक 3 पुरुष और 2 महिलाओं की जान गई. राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं. कश्मीर में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

अमरनाथ हादसाः ITBP ने भी शुरू किया बचाव कार्य 5 लोग सुरक्षित निकाले गए 40 अब भी लापता
श्रीनगर. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. आईटीबीपी के जवान भी शनिवार तड़के से ही राहत कार्य में जुट गए. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने बताया कि करीब 40 लोग लापता हैं और पांच को बचा लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ऊपरी पवित्र गुफा के पास 5 पुरुष और 3 महिला तीर्थयात्रियों की मौत हुई है जबकि निचली पवित्र गुफा के नजदीक 3 पुरुष और 2 महिलाओं की जान गई. पुलिस और एनडीआरएफ अधिकारियों ने भाषा को बताया कि दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश के बीच शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटा था. उसके बाद पहाड़ की ढलानों से पानी और गाद की मोटी धारा घाटी की ओर बहने लगी. इसकी चपेट में आकर गुफा के बाहर आधार शिविर में बने 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए. राहत और बचाव कार्यों में सेना, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और अन्य अधिकारी कर्मचारियों को लगाया गया है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बचाव अभियान के लिए उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर भी लगाये हैं. सेना की तरफ से बताया गया कि राहत और बचाव कार्यों में 6 टीमें जुटी हुई हैं. खोजी डॉग स्क्वॉड की दो टीमें भी रेस्क्यू मिशन में लगाई गई हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा खुद पल पल की जानकारी ले रहे हैं. #WATCH | Indian Army continues rescue operation in cloudburst affected area at the lower Amarnath Cave site (Source: Indian Army) pic.twitter.com/0mQt4L7tTr — ANI (@ANI) July 9, 2022 एएनआई ने बताया कि कश्मीर में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें तुरंत ड्यूटी जॉइन करने के लिए कहा गया है. श्रीनगर, बांदीपुरा, बारामूला और बडगाम के सीएमओ से डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ की अतिरिक्त टीमें बालटाल भेजने के लिए कहा गया है. दवा और इमरमेंजी मेडिकल किट भी मंगवाई गई हैं. गांदरबल के सीएमओ डॉ. ए. शाह ने शुक्रवार को बताया था कि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और 48 अन्य जख्मी हैं. घायलों का ऊपरी पवित्र गुफा, निचली पवित्र गुफा और पंजतरणी में बने बेस अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे के बाद जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से लोगों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. कहा गया है कि किसी भी तरह की मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है. पहलगाम में जॉइंट पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर हैं- 09596779039, 09797796217, 1936243233, 01936243018. इसके अलावा, अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम से 09596777669, 09419051940, 01932225870 और 01932222870 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amarnath Yatra, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 08:13 IST