पंडित नेहरू की सीट पर तीसरी बार खिला कमल कांटे के मुकाबले में जीती बीजेपी
पंडित नेहरू की सीट पर तीसरी बार खिला कमल कांटे के मुकाबले में जीती बीजेपी
UP Phulpur Lok Sabha Chunav Result 2024: प्रयागराज जिले की फूलपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी प्रत्याशी ने प्रवीण पटेल ने कमल खिलाया है. फूलपुर से भाजपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य को हराकर जीत दर्ज की.
हाइलाइट्स फूलपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कमल खिलाया है फूलपुर से भाजपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की
प्रयागराज. प्रयागराज जिले की फूलपुर लोकसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कमल खिलाया है. फूलपुर से भाजपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य को हराकर जीत दर्ज की. फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कड़े मुकाबले में 4332 वोटों के अंतर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य को हराया. प्रवीण पटेल को जहां कुल 452600 वोट मिले, वहीं सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य को 448268 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. रिटर्निंग ऑफिसर डीएम नवनीत सिंह चहल ने प्रवीण पटेल को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया.
चुनाव जीतने के बाद प्रवीण पटेल ने क्षेत्र की जनता और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कड़े मुकाबले में मिली जीत को लेकर कहा है कि बसपा और सपा मिली हुई थी. बसपा का वोट इंडिया गठबंधन में ट्रांसफर हुआ, जिसकी वजह से मुकाबला कांटे का हो गया था. प्रवीण पटेल ने कहा कि वह पीएम मोदी के विकास को लेकर जनता के बीच गए थे. वह पीएम मोदी के विकसित राष्ट्र के संकल्प को लेकर फूलपुर की जनता के बीच गए थे. पीएम मोदी के इस संकल्प पर फूलपुर की जनता ने मुहर लगाई है.
उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता का दिल जीतना चाहते हैं. इसके साथ ही प्रयागराज कुंभ की धरती है यहां पर ज्यादा से ज्यादा केन्द्र और प्रदेश की सरकार की योजनाएं आएं, इसके लिए काम करेंगे. प्रवीण पटेल ने कहा कि शिक्षा चिकित्सा, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में भी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि कुछ ऐसी योजनाएं फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आए जिससे क्षेत्र का विकास हो. प्रवीण पटेल ने कहा है कि कुंभ के मद्देनजर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो यह भी कोशिश रहेगी.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 06:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed