Lok Sabha Chunav: ससुर और 2 बहुओं की लड़ाई में कैसे जीता कांग्रेस प्रत्याशी
Lok Sabha Chunav: ससुर और 2 बहुओं की लड़ाई में कैसे जीता कांग्रेस प्रत्याशी
Hisar Lok Sabha Chunav Final Results 2024: कांग्रेस के जयप्रकाश को कुल 5,70,424, भाजपा के रणजीत सिंह को 5,07,043 बहुजन समाज पार्टी के देशराज को 26015, इनेलो की सुनैना चौटाला को 22303 जेजेपी की नैना सिंह चौटाला को महज 22032 वोट ही हासिल हुए.
हिसार. हरियाणा में लोकसभा चुनाव की 10 सीटों पर कांग्रेस ने बीते चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया. हॉट सीट पर हिसार से कांग्रेस को जीत मिली और यहां पर चौटाला परिवार की लड़ाई में चौथा शख्स बाजी मार गया. कांग्रेस के जयप्रकाश ने यहां से रणजीत चौटाला, सुनैना चौटाला और नैना चौटाला को मात दी.
दरअसल, हरियाणा की हाट सीट में शामिल हिसार लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के प्रत्याशी जय प्रकाश ने अपनी रणनीति और राजनीतिक अनुभव से जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी एवं देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को जय प्रकाश (जेपी) ने 63 हजार 381 वोट से हराया और इस तलह से जय प्रकाश ने भाजपा सहित इनेलो और जजपा से अपनी दो बार हार का बदला भी ले लिया. गौर रहे कि जेपी को 2009 और 2011 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
भाजपा के उम्मीदवार रहे रणजीत चौटाला को पार्टी में हुए भीतरघात और बाहर के प्रत्याशी होने का सामना करना पड़ा. बेशक रणजीत ने अपने मंत्री रहते हुए कामों को गिनवाया, लेकिन उनको इसका लाभ नहीं मिल सका. हिसार लोकसभा सीट की बात करें तो 2019 में भाजपा ने इस सीट पर रिकार्ड तोड़ जीत हासिल की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर में भाजपा प्रत्याशी की उस समय तीन लाख 14 हजार 068 वोट से जीत हासिल की थी.
सांसद बने जय प्रकाश ने अपने राजनीति अनुभव का पूरा फायदा उठाया. उनकी टीम ने काम किया और हर प्वाइंट को जोड़ कर चुनाव लड़ा. बेशक उनका टिकट देरी से अनाउंस हुआ, लेकिन पूरे लोकसभा क्षेत्र में उनकी टीम ने अपनी पकड़ बनाई. भाजपा को हिसार शहर सहित बरवाला और हांसी ने वोट देकर जीतवाया तो छह विधानसभा आदमपुर, नलवा, उचाना कलां, उकलाना, नारनौंद, बवानीखेड़ा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बवानीखेड़ा में तो मामूली हार हुई है. कांग्रेस ने हिसार शहर में अंतिम दिन में मजबूत किया और वोट बैंक बनाया. बेशक उनके यहां से जिंदल हाउस चला गया, लेकिन उनको फिर भी उम्मीद के मुताबिक वोट मिले. हिसार सीट से जीत के बाद सर्टिफिकेट लेते हुए जय प्रकाश.
भाजपा में भीतरघात और प्रत्याशी के बाहर का होने पर नहीं मिला साथ
इस चुनाव में भाजपा ने निर्दलीय विधायक एवं मंत्री रहे रणजीत चौटाला को पार्टी में शामिल कर उनको हिसार सीट से चुनाव मैदान में उतारा, मगर इस बार ग्रामीणों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा था. हरियाणा सरकार में रहते हुए रणजीत चौटाला ने काम करने का दावा किया, मगर उसका लाभ नहीं मिल सका. रणजीत को देवीलाल के नाम का भी फायदा नहीं मिला. उनकी तरफ से मोदी की गारंटी की बात कहीं मगर वह भी कामयाब नहीं हुई. वह जाट समाज के लोगों को अपनी तरफ अग्रसर नहीं कर पाए। यह भी उनकी हार का एक बड़ा कारण बना. बता दें कि कांग्रेस के जयप्रकाश को कुल 5,70,424, भाजपा के रणजीत सिंह को 5,07,043 बहुजन समाज पार्टी के देशराज को 26015, इनेलो की सुनैना चौटाला को 22303 जेजेपी की नैना सिंह चौटाला को महज 22032 वोट ही हासिल हुए.
Tags: Dushyant chautala, Haryana lok sabha election 2024, Haryana News Today, Hisar lok sabha election, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 06:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed