आनंद विहार से पुरी तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन यूपी-झारखंड में यहां होगा ठहराव

धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा गोमो, कोडरमा के रास्ते पुरी-आनंद विहार टर्मिनल के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

आनंद विहार से पुरी तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन यूपी-झारखंड में यहां होगा ठहराव
कोडरमा: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कोडरमा के रास्ते पुरी आनंद विहार टर्मिनल के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है. धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा गोमो, कोडरमा के रास्ते पुरी-आनंद विहार टर्मिनल के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन सुविधा 29 अप्रैल से 24 जून तक मिलेगी. पुरी से आनंद विहार तक के लिए ये होगी समय सारणी आगे बताया कि ट्रेन संख्या 08481/ 08482 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर, कटक, चांडिल, मुरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला के रास्ते चलेगी. 08481 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 29.04.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 13.00 बजे गोमो पहुंचेगी. यहां से 13.05 बजे आगे प्रस्थान करेगी, 14.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 14.02 बजे आगे प्रस्थान करेगी. बुधवार को 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. आनंद विहार से पूरी तक के लिए यह होगी समय सारणी 08482 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 01.05.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 06.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी. यहां से 06.20 बजे आगे प्रस्थान करेगी. 07.22 बजे गोमो पहुंचेगी. र यहां से 07.27 बजे आगे प्रस्थान करेगी एवं गुरुवार को 21.30 बजे पुरी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे. कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366 . Tags: Indian Railways, Kodarma news, Local18, Special TrainFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 16:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed