इस यूट्यूबर की कमाई कैरी मिनाटी से 13 गुना ज्‍यादा कपिल से ढाई गुना अधिक पैसा

Richest Youtubers in India : यूट्यूब से कमाई तो लाखों लोग करते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर कौन है. ज्‍यादातर लोग कैरी मिनाटी या भुवन बाम का नाम लेंगे, लेकिन इन सबसे से कोसों आगे हैं एक कॉमेडियन यूट्यूबर, जिसकी कमाई के आगे कपिल शर्मा का नाम भी फीका पड़ जाता है.

इस यूट्यूबर की कमाई कैरी मिनाटी से 13 गुना ज्‍यादा कपिल से ढाई गुना अधिक पैसा
हाइलाइट्स कंटेंट क्रिएटर तन्‍मय भट्ट ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है. भट्ट की कुल कमाई अभी तक करीब 665 करोड़ रुपये है. यह भारत में किसी भी कंटेंट क्रिएटर की सबसे ज्‍यादा कमाई है. नई दिल्‍ली. देश में सबसे पॉपुलर कॉमेडियन की बात करें तो सभी की जुबां पर कपिल शर्मा का नाम आएगा. लेकिन, बात जब कमाई की आती है तो एक नाम ऐसा है जिससे सभी पीछे रह जाते हैं. यह कॉमेडियन न तो टीवी पर कोई प्रोग्राम करता है और न ही किसी ओटीटी का चेहरा है, फिर भी कमाई के मामले में अच्‍छे-अच्‍छों को टक्‍कर देता है. यूट्यूब के जरिये लोकप्रियता बटोरने वाले इस कॉमेडियन को देश का सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाला यूट्यूटर भी माना जाता है. वैसे तो युवाओं की जुबां पर सफल यूट्यूबर्स में सबसे ज्‍यादा नाम कैरी मिनाटी का लिया जाता है, लेकिन यह भारतीय यूट्यूबर तो कैरी मिनाटी से भी 13 गुना ज्‍यादा कमाई करता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं तन्‍मय भट्ट की जो एक कॉमेडियन हैं और यूट्यूब पर खासे लोकप्रिय हैं. कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्‍मय भट्ट ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है. एक वेल्‍थ मैनेजमेंट स्‍टार्टअप ने दावा किया है कि भट्ट की कुल कमाई अभी तक करीब 665 करोड़ रुपये है. यह भारत में किसी भी कंटेंट क्रिएटर की सबसे ज्‍यादा कमाई है. In today’s episode of “What’s the point of even getting up in the morning?” … apparently, according the the Financial Express, folks like Tanmay Bhat are worth 665 crores. pic.twitter.com/6a15WY5xuJ — Suchin Mehrotra (@suchin545) April 22, 2024

रिपोर्ट पर क्‍या बोले तन्‍मय
देश में कॉफी पॉपुलर हुए कॉमेडी ग्रुप AIB के संस्‍थापक सदस्‍य और पूर्व सीईओ तन्‍मय भट्ट ने इस रिपोर्ट की सत्‍यता से इनकार किया है. लेकिन, एडवरटाइजिंग एजेंसी मूनशॉट का कहना है कि ये आंकड़े काफी करीब हैं. हालांकि, तन्‍मय ने X पर ट्वीट कर बताया कि ये नंबर पूरी तरह गलत हैं, कम से कम मेरे लिए. इस लिस्‍ट में भट्ट के अलावा अन्य कंटेंट क्रिएटर के नाम और उनकी कमाई के आंकड़े भी शामिल हैं.

दूसरे पायदान पर कौन
सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले कंटेंट क्रिएटर की सूची में दूसरे पायदान पर नाम आता है टेक्निकल गुरुजी जो टेक से रिलेटेड वीडियोज बनाते हैं. इस यूट्यूबर की कुल नेट वर्थ 356 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके बाद नाम आता है भुवन बाम का जो कॉमेडी से रिलेटेड वीडियोज बनाते हैं और उनकी कुल कमाई है 122 करोड़ रुपये. इस लिस्‍ट में रणवीर अलाहाबादिया का नाम भी आता है, जो मोटिवेशनल वीडियोज बनाते हैं और कुल नेट वर्थ है 58 करोड़ रुपये. फिर नाम आता है कैरी मिनाटी का जिन्‍होंने अब तक 50 करोड़ की नेट वर्थ बनाई है.

कपिल शर्मा के पास कितना पैसा
अब बात करते हैं देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की. मीडिया रिेपोर्ट की मानें तो कपिल शर्मा की कुल नेट वर्थ 3.5 करोड़ डॉलर (करीब 285 करोड़ रुपये) बताई जाती है. बीते 5 साल में कपिल की कमाई में 380 फीसदी का इजाफा हुआ है. कपिल ने साल 2007 में लाफ्टर चैलेंज जीतकर 10 लाख का इनाम अपने नाम किया था. इसके बाद से कपिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्‍ट करते हैं.

. Tags: Business news in hindi, Kapil sharma, The Kapil Sharma Show, YoutubeFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed