यहां बिना बारिश के ही आ सकती है बाढ़ तेजी से बढ़ रहा इस नदी का पानी

चारधाम यात्रा के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. ग्लेशियर्स के तेजी से पिघलने की वजह से भागीरथी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से जलप्रलय भी आ सकती है.

यहां बिना बारिश के ही आ सकती है बाढ़ तेजी से बढ़ रहा इस नदी का पानी
बलबीर परमार/ उत्तरकाशी: उत्तराखंड हमेशा से अपनी खूबसूरती के लिए घूमने की पहली पसंद बना रहता है. इस जगह पर कई धार्मिक स्थल भी हैं. चारधाम यात्रा की वजह से इस समय यहां यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है. पहाड़ों पर यूं तो मैदानों से ज्यादा शांति रहती है. लेकिन बीते कुछ समय से लोगों की भीड़ ने यहां का प्रकृतिक बैलेंस बिगाड़ कर रख दिया है. इसकी वजह से ऐसी कई चीजें देखने को मिल रही है, जैसी पहले नहीं थी. उत्तराखंड में बारिश न होने और भीषण गर्मी से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तरकाशी में भीषण गर्मी के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे है. एक और गर्मी तो दूसरी तरफ जंगलो की आग से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसका नतीजा है कि हर दिन भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इस साल टूटे सारे रिकॉर्ड उत्तराखंड में इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. देहरादून में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया, जो बीते दस साल में सबसे ज्यादा गर्म था. हालात ऐसे हैं कि ग्लेशियर के पिघलने की गति के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, बारिश के अभाव में राज्य के जंगलों का जलना जारी है. वनाग्नि से होने वाले प्रदूषण की वजह से ग्लेशियरों पर ब्लैक कार्बन जम रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी अगले कुछ दिन गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. इस कारण ग्लेशियर का और अधिक तेजी से पिघलने का अनुमान लगाया जा रहा है. बारिश में भारी कमी जनपद में इस बार सर्दियों में पहले ही बारिश कम हुई है. वहीं भीषण गर्मी और जंगलो में लगी आग से हिमालय के ग्लेशियरों पर बुरा प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है. पर्यावरण प्रेमी लगातार हिमालय में आ रहे बड़े परिवर्तन पर चिंता जता रहे हैं. पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थाओं के सदस्यों का कहना है कि सरकार को उच्च हिमालय को बचाने को लेकर जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे. वरना इसका अंजाम काफी बुरा हो सकता है. बता दें कि इस बार भीषण गर्मी से सभी हैरान हैं. ऐसी गर्मी का किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था. Tags: Ajab Gajab, Glacier Burst, Khabre jara hatke, Uttarakhand Glacier, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed