Betul Borewell Update: रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम बच्चे तक पहुंचाया गया ऑक्सीजन खुदाई का काम जारी

बोरवेल की गहराई लगभग 55 फीट है. फिलहाल बच्चे तcxक ऑक्सीजन पहुंचा दी गई है. बच्चे को बचाने के लिए खुदाई का काम लगातार जारी है. रेस्क्यू टीम ने एक टनल बनाया है जिसमें कैमरा डाला गया है. बताया जा रहा है कि कैमरे में बच्चे के हाथ नजर आ रहे हैं.

Betul Borewell Update: रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम बच्चे तक पहुंचाया गया ऑक्सीजन खुदाई का काम जारी
हाइलाइट्स बैतूल के माड़वी गांव में बोरबेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकालने के लिए SFRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट हुई है. रेस्क्यू टीम ने एक टनल बनाया है जिसमें कैमरा डाला गया है. बताया जा रहा है कि कैमरे में बच्चे के हाथ नजर आ रहे हैं. बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल के माड़वी गांव में बोरबेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट हुई है. बताया जा रहा है कि बोरवेल की गहराई लगभग 55 फीट है. फिलहाल बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचा दी गई है. बच्चे को बचाने के लिए खुदाई का काम लगातार जारी है. रेस्क्यू टीम ने एक टनल बनाया है जिसमें कैमरा डाला गया है. कैमरे में बच्चे के हाथ नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिला बैतूल ग्राम माड़वी में बोरबेल में एक बच्चे के गिरने की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ़ (SDRF) की टीम जिला सेनानी महोदय के हमराह तत्काल रवाना किया गया था. बताया जाता है कि एसडीआरएफ़ की टीम भोपाल और होशंगाबाद से रवाना हुई थी. एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बता दें, यह घटना बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव की है. माना जा रहा है कि तन्मय खेत में खेल रहा था. इस दौरान बच्चे ने बोरवेल में झांकने की कोशिश होगी. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह उसमें जा गिरा. जब बच्चा किसी को नजर नहीं आया तो सभी बोरवेल की तरफ भागे. आवाज लगाई गई तो बोरवेल के अंदर से बच्चे की चीखें सुनाई दी. फिर परिवार ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा डाला गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Betul news, Mp news, Rescue operationFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 08:39 IST