देश विदेश से आने वाले पावणों के लिए जयपुर पुलिस ने बना रही खास ट्रैफिक प्लान

Jaipur News : जयपुर में टूरिस्ट सीजन जोर पकड़ने लग गया है. देश विदेश से पिंकसिटी घूमने आने वाले टूरिस्ट को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष प्लान बना रही है. इस प्लान में कई बातों को शामिल किया जा रहा है जो पर्यटकों की परेशानियों को कम करेगा.

देश विदेश से आने वाले पावणों के लिए जयपुर पुलिस ने बना रही खास ट्रैफिक प्लान
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में गुलाबी में सर्दी का अहसास बढ़ने के साथ ही टूरिस्ट सीजन भी जोर पकड़ने लगा है. शहर के पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले देसी विदेशी सैलानियों को ट्रैफिक की समस्या से सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस स्पेशल प्लान तैयार कर रही है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि बड़ी संख्या में देसी और विदेशी टूरिस्ट क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गुलाबी नगरी आते हैं. लिहाजा दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में यहां टूरिस्ट सीजन बूम पर रहता है. डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा के अनुसार टूरिस्ट सीजन के साथ ही जयपुर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लग गया है. पर्यटकों के व्हीकल्स की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से परकोटे के बाजारों खासतौर पर छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, हवा महल और त्रिपोलिया बाजार में ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है. ट्रैफिक जाम की इस समस्या से निपटने के लिए खास प्लानिंग पहले ही की जा रही है. भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी इसमें सबसे पहले बाजारों में ई रिक्शा पर लगाम कसी जाएगी. इसके साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. आमेर से बड़ी चौपड़ तक मुख्य बाजारों में एकतरफा यातायात और ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. डीसीपी सागर राणा का कहना है कि ‘अतिथि देवो भव’ स्लोगन वाले जयपुर की पहचान बड़े टूरिस्ट हब की है. टूरिस्ट सीजन होने के साथ ही ईयर एंडिंग यानी दिसंबर के महीने में भी देसी विदेशी पावणों का बड़ी तादाद में जयपुर आने का सिलसिला शुरू होने वाला है. टूरिस्ट ट्रैफिक असिस्टेंट तैनात किए जाएंगे ऐसे में इन टूरिस्टों को ट्रैफिक संबंधी कोई परेशानी ना हो इसके लिए संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे. टूरिस्ट ट्रैफिक असिस्टेंट भी तैनात किए जाएंगे. वहीं ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी ट्रैफिक पर निगरानी की जाएगी ताकि जहां भी जाम लगने की स्थिति हो उसे तुरंत डायवर्ट कर सुचारु किया जा सके. जयपुर आने वाले किसी भी टूरिस्ट को यह नहीं लगे कि वह कहां आ गया और जाम में फंस गया? इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस पूरी शिद्दत के साथ तैयारियों में जुटी है. Tags: Best tourist spot, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 15:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed