वसीम अहमद /अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मुख्य बाजार हो या फिर कॉलोनियां, हर जगह जलभराव की समस्या देखी जा रही है. इसी जलभराव की समस्या को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवा सड़क पर वाइपर से पानी निकलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में युवा ने चेहरे पर मास्क लगा दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह आवास के बाहर वो वाइपर लेकर पानी को निकालता नजर आ रहा है.
वाइपर से पानी निकालता दिखा लड़का
लोगों को मालूम है कि सोशल मीडिया लगातार लोगों को इंसाफ दिलाने और अधिकारियों की पोल खोलने में एक बेहतर हथियार बन गया है. इसलिए इस युवक ने नगर निगम के खिलाफ सोशल मीडिया को हथियार बनाते हुए अलग ही तरह की एक वीडियो पोस्ट की है. जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. युवक ने अपनी पहचान छुपाते हुए मुंह पर मास्क लगाया हुआ है.
अलीगढ़ का बताया जा रहा है युवा
फिलहाल युवक ने अपनी पहचान गुप्त रखी है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अलीगढ़ के मेरिस रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूजी कल्याण सिंह की राज पैलेस के पास की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियोज का सामने आना नयी बात नहीं है. ऐसा अक्सर होता है. अनोखी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
यूपी के लोग जाहिर कर रहे हैं गुस्सा
अब वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम इस पानी को निकालने का प्रयास तो कर रहा है, लेकिन कितनी सफलता नगर निगम को मिलेगी, यह देखने वाली बात होगी. अब युवाओं ने शायद यह जिम्मा अपने हाथ ले लिया है, जिसमें वो नगर निगम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके का विरोध कर रहे हैं.
Tags: Aligarh news, Local18, Viral videoFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 13:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed