पिकअप में थे 2 युवा चेकिंग देखते ही खेतों में भागे फिर जो हुआ कांप गई पुलिस

UP News : नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित बागोवाली चौकी पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी फायरिंग कर भागने का प्रयास किया.

पिकअप में थे 2 युवा चेकिंग देखते ही खेतों में भागे फिर जो हुआ कांप गई पुलिस
मुजफ्फरनगर . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और अंतरराज्यीय पशु चोरों के बीच बुधवार को उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान सहारनपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए जब रोका गया तो गाड़ी सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए इन पशु चोरों के पास से पुलिस ने पिकअप गाड़ी से तीन जिंदा पशु ( भैस ) एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. दरसअल जब पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश सलमान जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दूसरे बदमाश आशु और आस मोहम्मद को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ़्त में आए इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से तीन जिंदा पशु ( भैस ) एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. पशु चोरों पर कई मामले दर्ज, हरियाणा में भी कर चुके हैं वारदात बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए यह दोनों बदमाश अंतरराज्यीय पशु चोर है जिन पर हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.   इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र में सहारनपुर की तरफ एक पिकअप गाड़ी जा रही थी जिसको चेकिंग के लिए रोका गया. पिकअप सवार युवक, गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे. पुलिस टीम पर बरसा दी गोलियां, सलमान और आस मोहम्‍मद अरेस्‍ट भागते समय उन लोगों के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया. जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसका नाम सलमान है और दूसरा व्यक्ति आस मोहम्मद उर्फ आशु है, जिसे गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही अंतरराज्य पशु चोर हैं जो कई राज्यों में पशु चोरी करते हैं. इनकी पिकअप गाड़ी में दो भैंस व एक भैंस का बच्चा मिला है. इसके अलावा एक 315 बोर का तमंचा वह एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. पशु तस्‍करी के लिए कुख्‍यात हैं दोनों, गोवध मामले में फरार था सलमान सलमान और आस मोहम्मद पर हरियाणा के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में पशु चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. कई जगह से यह पशु चोरी करके लाए हैं अभी जो भैंस और बाकी जो सामान चोरी का मिला है वह पानीपत से चोरी करके लाए हैं. ये दोनों तस्‍कर कई जिलों में वांछित है और इन पर कई तरह के अपराध शामिल हैं. सलमान इनमें गोवध का वांछित है. सीओ नई मंडी – मुजफ्फरनगर रूपाली राव ने बताया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. . Tags: Cattle Smuggling, Cow Smuggler Arrested, Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar Police, Smuggling, UP policeFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 18:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed