किसान की बेटी ने किया कमालदिन-रात मेहनत कर जीता गोल्ड मेडल हो रही वाहवाही

Success Story: किसान की एक बेटी ने दिन-रात मेहनत कर नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

किसान की बेटी ने किया कमालदिन-रात मेहनत कर जीता गोल्ड मेडल हो रही वाहवाही
वसीम अहमद/अलीगढ़: कहते हैं अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा दिल में हो तो मंजिल खुद ब खुद आसान हो जाती है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में देखने को मिला. किसान परिवार की बेटी नीरू ने नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. दरअसल छत्तीसगढ़ में चल रही नेशनल चैंपियनशिप में अलीगढ़ की नीरू 200 मीटर दौड़ में अव्वल रही. इसके बाद वह इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी हो गई. नीरू ने जीती यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप जानकारी देते हुए यूपी एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार आजमी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चल रही 19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरू ने भाग लिया था. उन्होंने 29 सेकंड में 200 मीटर दौड़ पूरी की और गोल्ड मेडल जीता. इससे एक दिन पहले भी उन्होंने 52.84 सेकंड में 400 मीटर दौड़ पूरी की थी और स्वर्ण पदक जीता था. वो इस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इसके साथ ही महिला वर्ग से इंटरनेशनल यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. मेहनत कर हासिल की सफलता   शमशाद ने आगे बताया कि नीरू इगलास के एक सामान्य किसान वर्ग की बेटी हैं. नीरू को शुरू से ही एथलेटिक्स में रुचि रही है. अब तक वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के लिए मेडल भी जीत चुकी हैं. नीरू इगलास के गांव गदाखेड़ा की रहने वाली है. नीरू के पिता राजवीर सिंह पेशे से एक किसान हैं और खेती का कार्य करते हैं. वर्तमान समय में वह दिल्ली की तरफ से खेल रही थीं. नीरू ने पिछले वर्ष दिल्ली स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में रिकॉर्ड 400 मीटर बनाते हुए स्वर्ण जीता था. अब वह इंटरनेशनल एथलीट के रूप में प्रदर्शन करने से बस एक कदम दूर है. कई वर्षों की लगातार मेहनत के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है जिससे उनके पूरे परिवार में बेहद खुशी है. Tags: Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 17:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed