2 करोड़ में खरीदा था थर्ड फ्लोर पर एक फ्लैट अब बाल्टी से ढोना पड़ रहा है पानी

Ghaziabad News : पानी की किल्लत के बाद लोग ऑफिस से छुट्टी ले रहे हैं. जो लोग दफ्तर जाते भी हैं तो वे या तो खुद बीमार हो कर वक्त से पहले घर लौट जा रहे हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने के बाद उन्हें वापस आना पड़ रहा है.

2 करोड़ में खरीदा था थर्ड फ्लोर पर एक फ्लैट अब बाल्टी से ढोना पड़ रहा है पानी
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में पानी को लेकर संग्राम मचा हुआ है. गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4, सेक्टर- 16 और प्रहालादगढ़ी में गंदे पानी की आपूर्ति होने से लोग परेशान हैं. वैशाली और वसुंधरा के साथ-साथ इंदिरापुरम के वैभवखंड और नीति खंड जैसे इलाकों में करोड़ों रुपये में फ्लैट खरीदने वाले खरीदार भी परेशान हैं. गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को अपने रिश्तेदारों के घरों पर रहने के लिए जाना पड़ रहा है. खास बात यह है कि 1 से 2 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदने वाले लोग अब अपने परिवार के लिए ग्राउंड फ्लोर से पानी की बाल्टी में भर-भर कर तीसरी और चौथी मंजिल पर पहुंचा रहे हैं. प्रहलादगढ़ी में हाल ही में नया मकान बनाने वाले प्रमोद कौशिक कहते हैं, कॉलोनी में दो दिनों से पानी नहीं आ रहा है. बुधवार को सुबह कुछ देर के लिए गंदा और बदबूदार पानी कुछ देर के लिए जरूर आया, लेकिन वह भी बंद हो गया. समय से पानी नहीं मिलने पर बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. खुद दफ्तर जाने में लेट हो रहा है. हमलोगों को बताया जा रहा है शिकायत मिली है कि पाइपलाइन खराब हो गया है. लेकिन, बताइए पाइप लाइन ठीक होने में इतना वक्त कैसे लग रहा है? शहरों में पानी पर मचा है घमासान इसी तरह साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में भी पानी की समस्या खत्म होने की बजाय और विकराल होती जा रही है. यहां के लोगों को जल विभाग के साथ-साथ बिल्डर के मेंटेनेंस स्टाफ से भी शिकायत है. इस सोसाइटी के लोगों को आरोप है कि मेंटेनेंस स्टॉफ के द्वारा अंडरग्राउंड रिजर्व के पानी का प्रयोग घरेलू काम नहीं करने के लिए कहा गया है. इनका कहना है कि घरेलू कार्य करने के लिए पानी का टैंकर आएगा. वैशाली और वसुंधरा के साथ-साथ इंदिरापुरम के वैभवखंड और नीति खंड जैसे एरिया में पानी की किल्लत है. बता दें कि एक से दो करोड़ रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदकर सोसायटी में आने वाले लोग अब अपना माथा पीट रहे हैं. घर के बच्चों और आदमी का पूरा समय ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी मंजिल तक पानी ढोने में लग जा रहा है. ऐसे में वह न तो बाहरी काम कर रहे हैं और न ही घर का भी और काम ठीक तरीके से कर पा रहे हैं. गंदा पानी पी रहे हैं लोग इस सोसाइटी में रहने वाले संदीप शर्मा कहते हैं कि मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि य़ह दिन भी देखने को मिलेंगे. एक प्राइवेट न्यूज चैनल में काम करने वाले संदीप अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहते हैं. इनकी शिकायत सोसाइटी को बनाने वाले बिल्डर से भी है. शर्मा कहते हैं, मैं घरेलू कामकाज के लिए सोसाइटी के नीचे रखे 20-20 लीटर के बोतल में से एक बोतल ऊपर लेकर जा रहा था तभी मेंटेनेंस की टीम ने पानी ऊपर ले जाने से रोक दिया. मेरे साथ कई और लोग भी थे. मेंटनेंस टीम सिर्फ एक बोतल ही दे रही है बताइए न एक बोतल में कैसे काम चलेगा? ये भी पढ़ें: दुनिया में बज रहा है भारत का डंका, जापान ने टेक दिए घुटने… चीन और अमेरिका भी अब हो जाएगा पीछे साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में दूषित पानी पीकर बीमार हुए लोगों का मामला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तक पहुंच गया है. बुधवार को डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक सोसायटी क निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने सोसाइटी में पानी पीने से बीमार हुए सभी लोगों से मिलकर रिपोर्ट तैयार किया है. Tags: Ghaziabad News, Own flat, Polluted waterFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed