60 दिन में तैयार करें लाखों की ये फसल सालभर रहती है डिमांड कम लागत में

यूपी बाराबंकी जिले में ज्यादातर किसान अब उन सब्जियों की खेती पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जिसमें कम खर्च में अधिक मुनाफा होता है. बाजार में सब्जियों की डिमांड सालभर रहती है. किसानों को कम समय में उत्पादित होने वाली सब्जियों की खेती करना बेहद पसंद है. उन्हीं सब्जियों में से एक करेला की खेती है. करेला की खेती कर किसान लाखों में कमाई कर सकते हैं. (रिपोर्टः संजय यादव/ बाराबंकी)

60 दिन में तैयार करें लाखों की ये फसल सालभर रहती है डिमांड कम लागत में