लाल किला धमाके के बीच मौत से लड़ गए थान सिंह और अजय कैसे बचाई 20 जिंदगियां
लाल किला धमाके के बीच मौत से लड़ गए थान सिंह और अजय कैसे बचाई 20 जिंदगियां
Lal Quila Blast Latest Update: 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए सिलसिलेवार धमाकों ने पूरे इलाके को दहला दिया, लेकिन अराजकता के बीच दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल थान सिंह और अजय कुमार सबसे पहले मौके पर पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर 15–20 घायलों को अस्पताल पहुंचाया. आग, धुएं और भगदड़ के बावजूद दोनों जवान बिना रुके लोगों को उठाते रहे. थान सिंह बताते हैं, “डरने का समय नहीं था, बस लोगों को बचाना था.” रियल लाइफ के इन दोनों हीरो ने अपनी बहादुरी से कई जिंदगियां बचाईं.