एयर इंडिया ने अपने विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी अडवायजरी जारी की है. यदि आप अगले कुछ दिनों में भारत से बाहर जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट लेने वाले हैं तो यह जरूरी खबर आपके लिए ही है. हालांकि एयर इंडिया ने इस नई अडवायजरी में डोमेस्टिक ट्रेवल करने वालों के लिए कोई सूचना या जानकारी नहीं दी है. इंटरनेशनल डिपार्टचर करने के लिए चेक इन काउंटर से जुड़ी यह बेहद जरूरी जानकारी है और कंपनी का कहना है कि इससे आपका सफर और अधिक सुगम और सुलभ होगा.
एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा है कि दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान (international departures) के लिए चेक-इन काउंटर अब आपके निर्धारित प्रस्थान (Scheduled Departure) समय से 75 मिनट पहले बंद होगा. इस पोस्ट के मुताबिक, यह अब पहले की तरह 60 मिनट पहले बंद नहीं होगा और इस समय परिवर्तन से काफी समय मिल जाता है सभी काम पूरे करने के लिए.
कंपनी अपनी पोस्ट में कहती है कि यह सभी के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए किया गया है. इससे व्यस्त समय और दिनों के दौरान भी चेक-इन से जुड़ी प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी (सिक्यॉरिटी क्लीयरेंस) के लिए पूरा पूरा समय मिल जाएगा. #ImportantTravelAdvisory:
For international departures from Delhi, the check-in counter will now close 75 minutes prior to your scheduled departure time. This adjustment from the previous 60-minute closure ensures a seamless and comfortable travel experience for all, allowing…
— Air India (@airindia) September 7, 2024
वैसे यात्रियों के लिए अब एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों में वाई-फाई शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की इस बाबत रिपोर्ट कहती है, जल्द ही एयर इंडिया की उड़ानों में यात्री वाई फाई इस्तेमाल कर पाएंगे. एयर इंडिया के हवाले से रिपोर्ट कहती है कि उसने A350-900 विमान के साथ दिल्ली और यूके के लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे के बीच सेवाएं शुरू कर दी हैं.
Tags: Air india, Air India Flights, Airport Diaries, International flights
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 12:10 IST