आगरा की NCC कैडेट कोमल यादव का कमाल दार्जिलिंग में लहराया परचम

कोमल यादव आगरा दयालबाग की रहने वाली हैं. आगरा कॉलेज से बीएससी मैथमेटिक्स की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही वह NCC एयर विंग सेकंड ईयर (वन यूपी बटालियन) की कैडेट्स है. पिछले महीने दार्जिलिंग में आयोजित Basic Mountaineering कैम्प के लिए उनका सिलेक्शन हुआ. 28 दिनों तक उन्होंने दार्जिलिंग में रहकर माउंट क्लाइंबिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, टेंट पिचिंग को सीखा.

आगरा की NCC कैडेट कोमल यादव का कमाल दार्जिलिंग में लहराया परचम
आगरा: जिले के दयालबाग की रहने वाली NCC कैडेट्स कोमल यादव दार्जिलिंग में आयोजित Basic Mountaineering Course को पूरा कर आगरा लौटी हैं. 28 दिनों के इस कैंप के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से केवल तीन लोगों का चयन हुआ था. इसमें आगरा से कोमल यादव अकेली थी कैंडिड्स थी. इस कैंप में माउंट क्लाइंबिंग, रैपिंग, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग टेंट पिचिंग जैसी एक्टिविटी कैंडिडेट को सिखाई जाती है. ताकि, अगर कैडेट्स फ्यूचर में आर्मी या सेना का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें ट्रेनिंग के दौरान आसानी हो. कोमल यादव आगरा दयालबाग की रहने वाली हैं. आगरा कॉलेज से बीएससी मैथमेटिक्स की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही वह NCC एयर विंग सेकंड ईयर (वन यूपी बटालियन) की कैडेट्स है. पिछले महीने दार्जिलिंग में आयोजित Basic Mountaineering कैम्प के लिए उनका सिलेक्शन हुआ. 28 दिनों तक उन्होंने दार्जिलिंग में रहकर माउंट क्लाइंबिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, टेंट पिचिंग को सीखा. इस कैंप में हिस्सा लेने के बाद कोमल को सर्टिफिकेट और मेडल भी मिले. आगरा लौटने पर एनसीसी ऑफिस में उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान NCC कैडेट्स के अलावा ANO अमित अग्रवाल ,CTO नितेश शर्मा मौजूद रहे. बेहद टफ होता है सिलेक्शन एएनओ अमित अग्रवाल ने बताया कि 28 दोनों का यह कैंप बेहद कठिन होता है. इस दौरान आपको शारीरिक और मानसिक दोनों ही तौर पर मजबूत होना होता है. इस कैंप में जाने के लिए चयन प्रक्रिया बेहद कठिन होती है. यूपी से केवल तीन कैडिड्स का सिलेक्शन हुआ था. यह बेसिक कैंप है. इसके बाद एडवांस 30 दिन का कैंप होता है. कोमल ने इस कैंप के लिए बेहद मेहनत की है. वहीं एनसीसी कैडेट्स कोमल ने बताया कि शुरुआत में पहाड़ों पर चढ़ना, ट्रैकिंग करना बहुत कठिन था. जैसे-जैसे ट्रेनिंग मिली आसानी होता गया. इस कैंप के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा. भविष्य में कोमल इंडियन आर्मी का हिस्सा बनना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने इस कैंप को ज्वाइन किया. Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed