प्राइवेट ठेकेदारों की मनमानी बिना सूचना के उठा रहे वाहन जनता परेशान
प्राइवेट ठेकेदारों की मनमानी बिना सूचना के उठा रहे वाहन जनता परेशान
उप-सभापति रवि माथुर ने लोकल 18 को बताया कि जब यह प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी में आया था, तब सभी पार्षदों ने इसका विरोध किया था लेकिन बाद में सदन में प्रस्ताव शर्तों पर पारित हुआ कि जहां पर नगर निगम की पार्किंग है, अगर वहां कोई राहगीर अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करता है तो ऐसी स्थिति में गाड़ी को टो किया जाएगा.
आगरा. मनोज राघव दोपहर के समय संजय पैलेस में मौजूद येस बैंक में किसी काम के लिए पहुंचे. उन्होंने आसपास पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते येस बैंक के सामने ही अपनी गाड़ी खड़ी की. लौट के वापस आए तो उनके होश उड़ गए. जहां गाड़ी खड़ी की थी, वहां गाड़ी नहीं थी. एक घंटे तक परेशान रहे. पुलिस चौकी पहुंचे तो पता चला कि नगर निगम वाले गाड़ी उठाकर पालीवाल पार्क ले गए हैं, जहां उन्हें ₹300 का जुर्माना भरना पड़ा. ऐसा ही एक और केस रामबाग के रहने वाले दिव्यांग अब्दुल रहमान के साथ हुआ. वह भी दो मिनट के काम के लिए संजय पैलेस के येस बैंक गए थे. बाहर आए तो होश फाख्ता हो गए. उनका दोपहिया वाहन बाहर नहीं था. आसपास के लोगों ने बताया कि नगर निगम की टीम गाड़ी टो करके ले गई है. ₹300 देने पर गाड़ी वापस मिली.
ये सिर्फ एक-दो केस नहीं हैं. दरअसल आगरा नगर निगम ने नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत एक प्राइवेट कंपनी को नो पार्किंग या फिर सड़क किनारे खड़े वाहनों को क्रेन से उठा ले जाने का टेंडर दिया है. बदले में प्राइवेट कंपनी नगर निगम को हर महीने 70 रुपये प्रति क्रेन के हिसाब से भुगतना करेगी. साथ ही 10 फीसदी ट्रैफिक पुलिस को भी भुगतान जाएगा लेकिन इन प्राइवेट ठेकेदारों की दबंगई अब खुलकर सामने आ रही है. बिना किसी अनाउंसमेंट और पूर्व सूचना दिए बगैर लोगों की गाड़ी उठा ले जा रहे हैं. पालीवाल पार्क में वसूली का अड्डा भी बना लिया है, जहां पर लोगों से जुर्माने के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं.
पार्षदों ने प्रस्ताव पर जताई थी नाराजगी
उप-सभापति रवि माथुर ने लोकल 18 को बताया कि जब यह प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी में आया था, तब सभी पार्षदों ने इसका विरोध किया था लेकिन बाद में सदन में प्रस्ताव शर्तों पर पारित हुआ कि जहां पर नगर निगम की पार्किंग है, अगर वहां कोई राहगीर अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करता है तो ऐसी स्थिति में गाड़ी को टो किया जाएगा. अब इस व्यवस्था में अनियमिताएं बढ़ती जा रही हैं. प्राइवेट कंपनी के लोग क्रेन से संजय पैलेस के आसपास से दोपहिया और चार पहिया वाहनों को टो कर पालीवाल पार्क ले जा रहे हैं, जहां पर लोगों से वसूली होती है.
क्या कहता है नियम?
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि नियम है कि जहां पार्किंग नहीं है, वहां से गाड़ी नहीं उठाई जाएगी. गाड़ी उठाने से पहले एक बार लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करना होगा. शहर के भीतर से गाड़ी नहीं उठाई जाएगी. साथ ही गाड़ी उठाए जाने के बाद वाहन स्वामी को इन्फॉरमेशन देनी होगी लेकिन नियमों को दरकिनार कर गुंडाकर वसूला जा रहा है. चोरों की तरह लोगों की गाड़ियां उठाई जा रही हैं, जो लोगों के लिए परेशानी बन रहा है. इस पूरे मामले पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव का कहना है कि जल्द ही प्राइवेट कंपनी और यातायात पुलिस के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा.
Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news, Car Parking New Rules, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 12:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed