अद्भुत कलाकारी! 4 लाख माचिस की तीलियों से बना दिया ताजिया
अद्भुत कलाकारी! 4 लाख माचिस की तीलियों से बना दिया ताजिया
मिर्जापुर जिले के इब्राहिमपुर गांव में मुस्लिम युवक के द्वारा खास ताजिया तैयार किया गया है. इसे तैयार करने में माचिस की तीलियों का इस्तेमाल किया गया है. 4 लाख से अधिक माचिस की तीलियों से खास ताजिया को मुस्लिमों ने बनाया है, जो आकर्षक का केंद्र भी बना हुआ है.
मिर्जापुर : इस्लाम में रमजान के बाद मोहर्रम का खास स्थान होता है. रमजान के बाद मोहर्रम को खास तवज्जो दी गई है. इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मोहर्रम है. माह-ए-मोहर्रम की अलग-अलग तिथियों का भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच खास महत्व होता है. विशेषकर मोहर्रम का 10वां दिन खास होता है. इसे यौम-ए-आशूरा कहा जाता है.इस दिन इस दिन लोग काले रंग के कपड़े पहनते हैं और कर्बला की जंग में शहादत होने वालों की याद में मातम मनाते हुए ताजिया जुलूस निकालते हैं.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के इब्राहिमपुर गांव में मुस्लिम युवक के द्वारा खास ताजिया तैयार किया गया है. इसे तैयार करने में माचिस की तीलियों का इस्तेमाल किया गया है. 4 लाख से अधिक माचिस की तीलियों से खास ताजिया को मुस्लिमों ने बनाया है, जो आकर्षक का केंद्र भी बना हुआ है.
4 लाख 20 हजार माचिस की तीलियों का हुआ प्रयोग
मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले मंसूर आलम के दिमाग में माचिस से ताजिया बनाने का आइडिया आया. लगभग 10 हजार रुपए की लागत से उन्होंने करीब 4 लाख 20 हजार माचिस की तीलियां को खरीदा, जिसके बाद ताजिया को बनाना शुरू किया. एक सप्ताह की मेहनत के बाद ताजिया को तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इसमें प्लास्टिक व कपड़ों का इस्तेमाल नहीं हुआ है. माचिस की तीली से बने होने की वजह से यह आकर्षक का भी केंद्र बना हुआ है. इसे देखने के लिए भी दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
10 हजार की आई लागत
मंसूर आलम ने बताया कि तीलियों से ताजिया तैयार करने का आइडिया आया. 4 लाख 20 हजार माचिस की तीलियां इक्क्ठा करने के बाद हमने इसे तैयार किया है. अन्य लोगों के सहयोग से एक सप्ताह की मेहनत के बाद इसे बनाया गया है. मुख्तार ने बताया कि हम लोगों ने मेहनत करके इसे तैयार किया है. करीब 10 हजार रुपये की लागत आई है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से ग्रामीण पहुंच रहे है. यह आकर्षक का केंद्र भी बना हुआ है.
Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 14:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed