रात में खेत पर पहुंचा युवक कर दी पिता की हत्या वजह जान सिहर गए परिजन
रात में खेत पर पहुंचा युवक कर दी पिता की हत्या वजह जान सिहर गए परिजन
Basti News : रात में पिता खेत की रखवाली करने के लिए गए था. बेटा घर से निकला और खेत पर पहुंचा. रात में अपने पिता की हत्या कर दी. शव को चारपाई पर लिटाकर घर चला आया. पुलिस को गुमराह करने के लिए विरोधियों के खिलाफ अपने भाई से एफआईआर करवा दी. पुलिस ने बारीकी से जांच की तो सारा सच सामने आ गया. हत्या की वजह जानकर पुलिस भी सहम गई.
बस्ती. बस्ती पुलिस ने बीते 12 जुलाई को दुबौलिया थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में मृतक बिहारी के बेटे राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कलयुगी बेटे ने अपने बाप को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उसकी दूसरी शादी नहीं करा रहा था. बीते 12 जुलाई को 60 वर्षीय बिहारी रात में खेत की रखवाली करने के लिए गए था. सुबह में उसका शव खेत में मिला था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि मेरी पत्नी 2020 में छोड़कर चली गई थी. मैंने अपने पिता से दूसरी शादी कराने के लिए कहा लेकिन वह मेरी शादी नहीं करा रहे थे, जिसकी वजह से टेंशन में मुझे शराब पीने की आदत लग गई. घटना की रात बाप-बेटे में झगड़ा हुआ और शराब के नशे में बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. रात में पिता खेत की रखवाली करने के लिए गए. सोते समय कलयुगी बेटे ने पिता के सिर पर जोरदार प्रहार किया. 60 वर्षीय घायल पिता जान बचाने के लिए खेत की तरफ भागा लेकिन बेटे ने दोबारा सिर पर जोरदार प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और शव को चारपाई पर लिटाकर घर चला आया. मामले को उलझाने के लिए पूर्व में चल रहे मुकदमों के विपक्षियों के खिलाफ थाने में अपने भाई से तहरीर दिला दी, लेकिन जब पुलिस ने इस हत्याकांड की बारीकी से जांच की तो सारा सच सामने आ गया.
एएसपी ओपी सिंह ने बताया की सूचना पर उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच शुरू की गई. जांच में यह तथ्य सामने आया कि दूसरी शादी ना कराने की वजह से बेटे ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने अभियुक्त राजकुमार को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है.
Tags: Basti news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed