कहानी दिल्ली की ठग हसीना की एक मकान को 2 बार बेचकर ठगे 16 लाख अब क्राइम ब्रांच कर रही खातिरदारी
कहानी दिल्ली की ठग हसीना की एक मकान को 2 बार बेचकर ठगे 16 लाख अब क्राइम ब्रांच कर रही खातिरदारी
Delhi ki Thag Hasiana: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसी शातिर महिला जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसने एक ही मकान को दो बार बेचकर 16.5 लाख रुपये की ठगी की थी. साल 2023 से फरार चल रही इस महिला को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. पुरानी दिल्ली की तंग गलियों में छिपकर रह रही इस ठग हसीना को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है. जानिए कैसे इस महिला ने पुलिस को चकमा दिया.