कांग्रेस विधायक पर रेड में बरामद हुआ इतना कैश गिनते-गिनते थक गई ED!
कांग्रेस विधायक पर रेड में बरामद हुआ इतना कैश गिनते-गिनते थक गई ED!
ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच सीबीआई द्वारा दर्ज धोखाधड़ी के केस के बाद शुरू की गई है. सीबीआई की एफआईआर में आरोपियों पर रुपयों की हेराफेरी करके ‘धोखाधड़ी’ करने, आपराधिक धांधली, आपराधिक विश्वासघात और ठगी करके केनरा बैंक के
हाइलाइट्स विधायक राव दान सिंह पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की. CBI के करप्शन केस पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. दान सिंह के घर से 32 बेनामी संपत्ति के दस्तावेज सीज किए गए.
नई दिल्ली. हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बैंक-ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ा एक्शन लिया. छापेमारी के दौरान ईडी को कांग्रेस विधायक के ठिकानों से इतना कैश मिला कि जांच एजेंसियां भी गिनते-गिनते इसे थक गई. दरअसल, विधायक, उनके बेटे और कुछ व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को 1.42 करोड़ रुपये कैश मिला. आरोप है कि जब उनसे इस बारे में पूछा गया वो कुछ भी साफ-साफ नहीं बता पाए. इतना ही नहीं विधायक और उनके परिवार से जुड़े ठिकानों पर 30 से अधिक ‘अघोषित’ फ्लैट और जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त करने का दावा ईडी कर रही हैं.
विधायक, उनके परिवार, एक संबंद्ध कंपनी ‘सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड’ (एएसएल) और इसके प्रवर्तक मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के खिलाफ दिल्ली, जमशेदपुर (झारखंड), हरियाणा के महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में गुरुवार को छापेमारी शुरू की गई थी. एएसएल कंपनी कोल्ड रोल स्टील उत्पाद बनाती है.
यह भी पढ़ें:- PM मोदी को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने मिलाया कॉल, भारत को बताया साझेदार, फोन करने का मकसद भी जान लें
केनरा बैंक को लगाई 1,392.86 करोड़ की चंपत
ईडी के इस मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच सीबीआई द्वारा दर्ज धोखाधड़ी के केस के बाद शुरू की गई है. सीबीआई की एफआईआर में आरोपियों पर रुपयों की हेराफेरी करके ‘धोखाधड़ी’ करने, आपराधिक धांधली, आपराधिक विश्वासघात और ठगी करके केनरा बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ को 1,392.86 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. ईडी ने एक बयान में कहा कि छापेमारी अभियान में समूह की इकाइयों और व्यक्तियों के कई परिसर से 1.42 करोड़ रुपये की नकदी, 32 अघोषित फ्लैट और जमीन, विभिन्न लॉकर, ट्रस्ट आदि के दस्तावेज जब्त किए गए. जिन इकाइयों पर छापेमारी की गई उनमें राव दान सिंह के बेटे अक्षत सिंह की इकाइयां भी शामिल हैं. हालांकि, इसमें यह नहीं बताया गया कि वास्तव में कहां से क्या जब्त किया गया था.
चार बार के विधायक हैं राव दान सिंह
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में राव दान सिंह (65) महेंद्रगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस साल के अंत में हरियाणा विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं. चार बार के विधायक और व्यवसायी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धर्मबीर सिंह से 41,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है.
Tags: Enforcement directorate, Haryana news, Money LaunderingFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 21:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed