यूपी के बाद किस राज्‍य में कटे सबसे ज्‍यादा वोटर्स के नाम राजस्‍थान-MP का क्‍या है स्‍टेटस ECI ने बताया सबकुछ

Election Commission SIR List: निर्वाचन आयोग की डिजिटल सफाई के तहत 12 राज्यों की मतदाता सूची से करीब 6.56 करोड़ नाम हटाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 2.88 करोड़ नाम अकेले उत्तर प्रदेश से कटे हैं. तमिलनाडु दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर रहा. मुख्य रूप से पलायन, मृत्यु और दोहरे पंजीकरण के कारण यह बड़ी कटौती हुई है. यदि आपका नाम कट गया है, तो 6 फरवरी 2026 तक Form-6 भरकर इसे दोबारा जुड़वा सकते हैं.

यूपी के बाद किस राज्‍य में कटे सबसे ज्‍यादा वोटर्स के नाम राजस्‍थान-MP का क्‍या है स्‍टेटस ECI ने बताया सबकुछ