पूर्व PM अटल का नाम लेकर कांग्रेस को OBC आरक्षण पर घेरा PM मोदी ने

PM Narendra Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्थाओं में OBC की भागीदारी, ओबीसी जजों की नियुक्ति न होने या मीडिया में ओबीसी के प्रतिनिधित्व के बारे में विपक्ष के बार-बार सवाल उठाने पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब हम 2014 सरकार में आए थे तो क्या हमने कोई ऐसी नीति बनाई थी जो किसी को रोक सके? यह उनके (कांग्रेस) पाप हैं जिसकी कीमत देश चुका रहा है.

पूर्व PM अटल का नाम लेकर कांग्रेस को OBC आरक्षण पर घेरा PM मोदी ने
PM Narendra Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने संस्थाओं में ओबीसी के प्रतिनिधित्व के बारे में बात की. दरअसल विपक्ष संस्थानों में ओबीसी की भागीदारी, ओबीसी जजों की नियुक्ति न होने या मीडिया में ओबीसी के प्रतिनिधित्व के बारे में सवाल उठाता रहा है. इस सवाल पर पीएम मोदी ने खुलकर जवाब दिया. राहुल जोशी: वे (विपक्ष) संस्थानों में OBC की भागीदारी, ओबीसी जजों की नियुक्ति न होने या मीडिया में ओबीसी के प्रतिनिधित्व के बारे में बात करते हैं. आप इसे कैसे देखते हैं? पीएम मोदी: अब आप बताइए, जब हम 2014 में सत्ता में आए थे तो क्या हमने कोई ऐसी नीति बनाई थी जो किसी को रोक सके? ये उनके पाप हैं. ये उनके (कांग्रेस) पाप हैं जिनकी कीमत देश चुका रहा है. अगर उन्होंने सही मायने में धर्मनिरपेक्षता का पालन किया होता, सही मायने में सामाजिक न्याय किया होता, वोट बैंक की राजनीति नहीं की होती तो आज उन्हें फर्जी कागजात लेकर नहीं घूमना पड़ता. ये भी पढ़ें- Exclusive: राहुल गांधी का ‘संपत्ति बंटवारा’ विचार कैसे है एक ‘अर्बन नक्सल’ सोच? PM मोदी ने समझाया पीएम मोदी ने कहा, ”मेरा मानना है कि मैं पिछले 10 सालों से जो कुछ भी कर रहा हूं, उसके परिणाम ऐसे होंगे कि जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे, हम अपने कार्यों के आधार पर उनका उत्तर दे पाएंगे. हम सबको न्याय देंगे. हमारे देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति कैसे मिला? हमारे विचार के माध्यम से.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ”हमें भारत का राष्ट्रपति बनाने के तीन मौके मिले. एक बार अटल जी के समय में, दो बार मेरे कार्यकाल में. हमने पहली बार किसे चुना? सबसे पहले, हमने अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया. फिर मैंने एक दलित (रामनाथ कोविंद) को, फिर एक आदिवासी महिला (द्रौपदी मुर्मू) को राष्ट्रपति बनाया. हमारे कार्य हमारे विचारों को दर्शाते हैं.” . Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, OBC Reservation, PM ModiFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed