मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे दिल्ली-मुंबई रूट बाधित कई ट्रेनें लेट

Train Accident in Mathura: मथुरा में वृंदावन रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी (Goods train derailed in mathura) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है.

मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे दिल्ली-मुंबई रूट बाधित कई ट्रेनें लेट
नई दिल्ली. वृंदावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी. यह घटना शाम तकरीबन 8 बजे हुई है. इसकी वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हुआ है. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वृंदावन रेलवे स्टेशन मथुरा जिले में आता है. यह एक प्रमुख रेल रूट है जिससे गाड़ियां पश्चिम की ओर जाती है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से आते हैं. खबरों के अनुसार, ट्रेन का कोयला चारों तरफ फैल गया है. रास्ता क्लियर करने का काम किया जा रहा है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. इसमें इंजन सहित 59 कोच लगे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुई है. ये भी पढ़ें- स्विगी के आईपीओ से पहले इस बड़ी अभिनेत्री ने जताया कंपनी पर भरोसा, डाले 1.5 करोड़ रुपये इस रूट पर कर्नाटक एक्सप्रेस करीब 2 घंटे की देरी से चल रही है. इससे करीब 15 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आगरा के डीआएरम तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा है कि अप-डाउन दोनों लाइन और इसके अतिरिक्त तीसरी एक लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि चौथी लाइन से ट्रेनें चल रही हैं. इस घटना के पीछे की वजह क्या है इस पर कुछ कहने से उन्होंने इनकार कर दिया. इन ट्रेनों का बदला रूट 12920, 12622, 12472, 12416, 12912, 12754, 12722, 22942, 11841, 12628, 19020, 12156 बिहार में भी दुर्घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में इसी तरह की एक घटना सामने आई है. वहां भी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे  में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना नारायणपुर अनंत स्टेशन के पास की है. ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. इससे करीब 13 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. इसके अलावा 3 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. टर्मिनेट की गई ट्रेनों में भागलपुर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और समस्तीपुर – सीवान पैसेंजर शामिल है. Tags: Business news, RailwayFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 22:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed