चलाता था करोड़ों का गैंबलिंग रैकेटऐसे हुआ खुलासा दुबई से पकड़ कर लाई पुलिस
चलाता था करोड़ों का गैंबलिंग रैकेटऐसे हुआ खुलासा दुबई से पकड़ कर लाई पुलिस
गुजरात में 2273 करोड़ रुपये का गैंबलिंग रैकेट चलाने के वांटेड आरोपी को पुलिस ने दुबई से अरेस्ट किया है. इस शख्स ने अपने खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी के वारंट को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
गांधीनगर. गुजरात पुलिस ने गैंबलिंग का एक रैकेट चलाने के मामले में वांटेड एक अपराधी दुबई में गिरफ्तार किया है. गुजरात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से इस वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक कुमार धीरजलाल ठक्कर है. इस शख्स पर अवैध गैंबलिंग रैकेट चलाने का आरोप है. सीबीआई के मुताबिक आरोपी दीपक ठक्कर पर 2273 करोड़ रुपये के अवैध गैंबलिंग रैकेट का मास्टरमाइंड होने का आरोप है. दीपक के खिलाफ अहमदाबाद के माधवपुरा पुलिस स्टेशन में 25 मार्च 2023 को केस दर्ज किया गया था.
गुजरात पुलिस ने दीपक ठक्कर पर धोखाधड़ी, जालसाजी, साजिश रचने और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने गुजरात पुलिस के अनुरोध पर 15 दिसंबर 2023 को इंटरपोल से आरोपी दीपक ठक्कर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. जिसके बाद आरोपी को दुबई में गिरफ्तार किया गया. गुजरात पुलिस की एक टीम आरोपी को दुबई से भारत लाई है. गुजरात पुलिस ने सीबीआई और इंटरपोल के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी दीपक ठक्कर के खिलाफ सभी सबूत जुटा लिए हैं और अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
Tags: CBI Raid, Dubai, Dubai news, Gujarat PoliceFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 13:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed