जवानी चरम पर है तो अब हो जाएं सावधान चलते-चलते इस वजह से जा रही है जान
जवानी चरम पर है तो अब हो जाएं सावधान चलते-चलते इस वजह से जा रही है जान
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में बुधवार सुबह 9 बजे से गुरुवार 9 बजे तक हीट वेव या हीट वेव के संदेह में कुल 18 मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि, 10 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 6 मरीजों की स्थिति स्टेबल है.
हाइलाइट्स सबसे बड़े अस्पताल ने हीट वेव को लेकर जारी किया बड़ा आंकड़ा. 19 जून 9 बजे से 20 जून 9 बजे तक आंकड़े हैं चौंकाने वाले
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में से एक एलएनजेपी ने गुरुवार को एक आंकड़ा जारी किया है. यह आंकड़ा दिल्ली में हीट वेव के चपेट में आए मरीजों और मरने वालों का लेकर है. लेकिन, इस आंकड़े को देख कर आप आश्चर्य करेंगे कि आखिर किस उम्र के लोगों को हीट वेव सबसे ज्यादा चपेट में ले रहा है. अस्पताल प्रशासन ने 19 जून यानी बुधवार 9 बजे 20 जून यानी गुरुवार 9 बजे तक अस्पताल में भर्ती मरीजों का डाटा जारी किया है. यह डाटा आपको ही नहीं आपके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को भी चौंका सकता है.
दिल्ली के गांधी चौक इलाके के रहने वाले गणेश ठाकुर की 65 साल के उम्र में हीट वेव की वजह से मौत हो गई. ठाकुर को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को भर्ती कराया गया और भर्ती होने के कुछ ही देर के बाद उनकी मौत हो जाती है. मेरठ के रहने वाले 56 साल के अयूब की भी हीट वेव की वजह से कल ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं और हालत नाजुक बनी हुई है. इसी तरह दिल्ली के अजमेरी गेट के रहने वाले मोहम्मद फिरोज भी हीटवेव के कारण एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें: महाठग सुकेश चंद्रशेखर को कूलर लगाने का आदेश देने वाले जज कौन हैं… उनके बारे में कितना जानते हैं आप?
जवानी का घमंड न दिखाएं, जा सकती जान
आपको बता दें कि एलएनजेपी अस्पताल में गुरुवार 9 बजे तक हीट वेव या हीट वेव के संदेह में कुल 18 मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि, 10 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 6 मरीजों की स्थिति स्टेबल है. इन सभी मरीजों को अस्पताल में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
आपको बता दें कि इनमें से ज्यादातर मरीज 40 साल से अधिक उम्र के हैं. दिल्ली के करावल नगर इलाके का रहने वाला मुकेश 42 साल, गाजियाबाद का रहने वाला गणेश 50 साल का, नोएडा का तहर सिंह 56 साल का, साउथ दिल्ली का शिव चरण 49 साल का, गाजियाबाद का रहमत 56 साल का, मेहरौली दिल्ली का श्याम नारायण 62 साल का, रामपुर यूपी का नईम 50 साल का, बल्लीमारन दिल्ली का नाजीम 51 साल का, लाल कुआं गाजियाबाद का फैजुल्लाह 55 साल का, बर्फखाना दिल्ली का रहने वाला शिव चरण 56 साल का, सरिता विहार दिल्ली का संजय कुमार की उम्र 41 साल, अरुणा आसफ अली रोड के राजू की उम्र 40 साल और तीन ऐसे शख्स भर्ती हुए हैं, जिनके नाम की जानकारी नहीं है. ये सभी 40 साल के ऊपर हैं.
ये भी पढ़ें: महाठग को किस आधार पर मिली तिहाड़ में कूलर लगाने की इजाजत… क्या दूसरे कैदी भी उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ? जानें जेल मैनुअल
आंकड़ा दे रहा ये गवाही
डॉक्टरों का कहना है कि लू किसी भी उम्र के व्यक्ति को लग सकता है. लेकिन, ज्यादातर वे लोग हैं, जो अक्सर धूप में काम करते हैं और जिनका उम्र 40 से अधिक का है. डॉक्टरों की मानें तो पानी की कमी से ज्यादातर मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. इसमें बेहोशी, शरीर में सूजन और तेज बुखार के लक्षण प्रमुख हैं.
डॉक्टरों की मानें तो 40 साल या उससे अधिक के लोगों को हीट वेव से बचना चाहिए. अगर इस उम्र के लोगों में थकान, कमजोरी, चक्कर आना, उल्टी या मांसपेशियों में ऐंठन या 103 डिग्री से अघिक बुखार लगातार बनी रहे तो तुरंत ही डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए. हीट स्ट्रोक की वजह से कोई भी शख्स वेंटिलेटर या कोमा में जा सकता है. इसलिए हीट वेव से बचाव ही सबसे बड़ा निदान है. अगर इसमें कोताही हुई तो फिर दिल्ली के निगम बोध घाट जाना पड़ सकता है. निगम बोध घाट में मरने के बाद अंतिम संस्कार किया जाता है.
Tags: Delhi news, Heat Wave, LNJP HospitalFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed