नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 जून को होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी दौरे पर जा रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान कई वैश्विक नेताओं के साथ बैठक के अलावा पीएम मोदी म्यूनिख में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. कई डांसर और कलाकार म्यूनिख में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी में लगे हैं और कोविड -19 के बाद सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की उम्मीद कर रहे हैं. माना जा रहा है कि कोविड-19 महामारी के बाद यह म्यूनिख में होने वाला सबसे बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री मोदी 26 जून को म्यूनिख के मशहूर ऑडी डोम स्टेडियम में करीब सात हजार भारतीयों को संबोधित भी करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Germany, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 19:59 IST