आस्था का केंद्र है ये 963 साल पुराना मंदिर मान्यता ऐसी कि नेत्रहीन भी
आस्था का केंद्र है ये 963 साल पुराना मंदिर मान्यता ऐसी कि नेत्रहीन भी
चित्रकूट की पवित्र धरती पर स्थित अनेक मठ-मंदिर अपनी विशिष्टता और अद्वितीय मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं. इनमें से एक ऐसा चमत्कारी मंदिर है, जहां भक्तों की आस्था अडिग है. इस मंदिर की सबसे अनोखी बात ये है कि यहां नेत्रहीन लोगों को दृष्टि प्राप्त होने की मान्यता है. इस मंदिर में श्रद्धालु आज भी दूर-दूर से आकर देवी के दर्शन करते हैं और गांव के लोग यहां समय-समय पर दंगल का आयोजन भी करते हैं.