ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का आने वाला है रिजल्ट 2018 से चल रहा विवाद

UPSSSC : उत्तर प्रदेश में 2018 से लटकी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जल्द आने वाला है. यह जानकारी UPSSSC के चेयरमैन ओएन सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा.

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का आने वाला है रिजल्ट 2018 से चल रहा विवाद
UPSSSC : उत्तर प्रदेश में साल 2018 से लटकी विकास पंचायत अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती का फाइनल रिजल्ट अगस्त में जारी होगा. यह जानकारी UPSSSC के चेयरमैन ओएन सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा. इस भर्ती की परीक्षा पहली बार 2018 में आयोजित की गई थी. लेकिन विसंगतियों के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था. फिर एक लंबे इंतजार के बाद जून 2023 में परीक्षा का आयोजन दोबारा किया गया. यूपीएसएसएससी के चेयरमैन ओएन सिंह ने कहा कि इस भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन हो चुका है. फाइनल रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. अगस्त तक हम इसका रिजल्ट निकाल देंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को आश्वस्त करते हैं कि परीक्षा के बार में शिकायत मिली थी. जिसके बाद आयोग ने जांच करने का निर्णय लिया और फिर परीक्षा निरस्त करके आपको न्याय देने का पूरा प्रयास किया गया. उन्होने आगे कहा कि आपने परीक्षा दी है, उसके आधार पर आपका रिजल्ट अगस्त में जरूर आएगा. जो लोग सक्षम पाए जाएंगे उन्हें उसी के साथ नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. हाईकोर्ट में लंबित है मामला ओएन सिंह ने कहा कि बच्चों का कोई कसूर नहीं है. कौन जिम्मेदार है, कौन नहीं इसकी जांच एसआईटी कर रही थी. परीक्षा कराने वाली संस्था टीसीएस ब्लैकलिस्ट भी हुई. उस पर जुर्माना भी लगा. मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है. यह अलग पक्ष है. लेकिन बच्चों के साथ न्याय होगा और अगस्त के अंत तक रिजल्ट आ जाएगा. क्या है पूरा मामला उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2018 में ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसके बाद इसी साल परीक्षा भी आयोजित की गई. लेकिन धांधली के चलते रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई. जून 2023 में दोबारा हुई परीक्षा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर विभागीय और एसआईटी की जांच हुई. जिसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई. फिर मामला हाईकोर्ट भी पहुंच गया. जो कि अभी तक लंबित है. हालांकि जून 2023 में परीक्षा दोबारा हुई. अब इसका रिजल्ट आने वाला है. ये भी पढ़ें  Sarkari Naukri : NTPC में नौकरी का गोल्डेन चांस, निकली है माइनिंग ओवरमैन समेत कई पदों पर भर्तियां यूपी सरकार युवाओं को फ्री में दे रही नर्सिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन Tags: Exam result, Jobs news, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 19:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed