CCSU: अब एक क्लिक पर पढ़ पाएंगे देश-विदेश के मुख्य अखबार और मैगजीन

राजा महेंद्र प्रताप के केंद्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रो. डॉ जमाल अहमद सिद्दीकी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को लेकर जो भी सामग्री आवश्यक होती है. वह सभी लाइब्रेरी में उपलब्ध है.

CCSU: अब एक क्लिक पर पढ़ पाएंगे देश-विदेश के मुख्य अखबार और मैगजीन
विशाल भटनागर/मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय में बैठकर जो भी युवा यूपीएससी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे सभी युवाओं को सीसीएसयू परिसर में संचालित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पस्तकालयप्र शासन द्वारा बड़ी राहत प्रदान की गई है. अब एक क्लिक में के माध्यम से ही वह देश-विदेश के 8000 से अधिक न्यूज़ पेपर एवं मैगजीन में भी निःशुल्क माध्यम से अध्ययन कर पाएंगे. राजा महेंद्र प्रताप के केंद्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रो. डॉ जमाल अहमद सिद्दीकी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को लेकर जो भी सामग्री आवश्यक होती है. वह सभी लाइब्रेरी में उपलब्ध है. यहीं नहीं प्रतिदिन बड़ी संख्या में यहां हर तरह के अखबार भी उपलब्ध कराएं जाते हैं. जिनको स्टूडेंट अध्ययन करते हैं. लेकिन जिस तरीके से डिजिटल इंडिया की तरफ अब युवा तेजी से बढ़ने लगे हैं. प्रेस लीडर के नाम से भी ऑप्शन इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्य वेबसाइट पर ही अब प्रेस लीडर के नाम से भी ऑप्शन दिया गया है. जिससे युवा देश-विदेश के प्रमुख अखबार और मैग्जीन के लगभग 8000 कलेक्शन का अध्ययन कर सके. वह कहते हैं कि जब भी यूपीएससी सहित बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. तो उसमें देश-विदेश की घटनाओं से संबंधित भी कुछ क्वेश्चन देखने को मिलते हैं. इससे स्टूडेंट को काफी मदद मिल पाएगी. विश्वविद्यालय के इस कदम से मिलेगी राहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा ट्विंकल ने बताया कि विश्वविद्यालय के इस कदम से उन्हें काफी राहत मिल रही है. क्योंकि जहां पहले उन्हें विभिन्न न्यूज़ पेपर, मैगजीन पढ़ने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. लेकिन अब कैंपस में आसानी से वेबसाइट पर जाकर इन सभी का अध्ययन भी कर पाएंगी. बताते चले की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/library.phpपर जाकर आपको केंद्रीय पुस्तकालय का ऑप्शन भी मिलेगा. जहां पर प्रेस रीडर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि अभी इसका एक्सेस सिर्फ विश्वविद्यालय में नियमित रूप से पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को ही दिया गया है. जिनकी संख्या की बात की जाए तो हजारों में है. Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 13:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed