यूपी के इस शहर में आया स्वाइन फ्लू का पहला मामला मरीज का चल रहा इलाज

बुजुर्ग मरीज को अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

यूपी के इस शहर में आया स्वाइन फ्लू का पहला मामला मरीज का चल रहा इलाज
कानपुर: कानपुर में इस साल स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. 70 वर्षीय बुजुर्ग, जो गुरुग्राम से कानपुर आए थे, में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. उन्हें कानपुर के लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला सामने आते ही स्वाइन फ्लू को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. मरीज को निगरानी में रखते हुए इलाज किया जा रहा है. बुजुर्ग मरीज को अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. स्वाइन फ्लू के फैलने के खतरे को देखते हुए उन्हें अलग रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार, गुरुग्राम के एक बड़े अस्पताल में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद उन्हें कानपुर लाया गया और हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया. निगरानी और इलाज के खास इंतजाम कानपुर के हैलट अस्पताल के संचारी रोग नोडल अधिकारी डॉ. बी.पी. प्रियदर्शनी ने बताया कि मरीज को कोरोना के नियमों की तरह आइसोलेशन में रखा गया है ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम हो. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उपचार जारी है. कानपुर में फैली चिंता कानपुर में स्वाइन फ्लू का पहला मामला मिलने के बाद लोगों के बीच डर का माहौल है. हालांकि प्रशासन ने लोगों को यह भी आश्वासन दिया है कि मरीज कानपुर का स्थायी निवासी नहीं है, बल्कि गुरुग्राम से आया था. इसके बावजूद, प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए शहर में स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है. Tags: Local18, Swine fluFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 12:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed