यूपी के इस शहर में बनती है गणेश जी की सुंदर प्रतिमा कई राज्यों में सप्लाई

Ganesh ji ki Sundar Murti kahan Banti hai: राजस्थान के रहने वाले मूर्तिकार किशन राम ने हमें खास बातचीत के दौरान बताया कि इस गणेश चतुर्थी पे मार्केट में काफी नई-नई वैरायटी की मूर्तियां सज गई है.जिनमें 8 फीट के लालबागचा राजा, 8 फीट के नंदी महाराज, डमरू शंक वाले गणपति की मूर्ति भी उनके यहां उपलब्ध हैं.जो की ₹200 से लेकर 400,300, 500,800 तक की रेंज में मिला करती हैं.

यूपी के इस शहर में बनती है गणेश जी की सुंदर प्रतिमा कई राज्यों में सप्लाई
विकल्प कुदेशिया/बरेली: गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है. इस अवसर पर बरेली के बाजारों में गणेश जी की मूर्तियों की धूम मची हुई है. इज्जत नगर कुदेशिया फाटक स्टेशन के पास स्थित एक दुकान पर गणेश चतुर्थी के लिए कई खूबसूरत मूर्तियां सजाई गई हैं, जिन्हें वहां के मूर्तिकार खुद बनाते और बेचते हैं. इन मूर्तियों की खासियत यह है कि इन्हें बरेली के साथ-साथ रामपुर, हल्द्वानी, मुरादाबाद और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी भेजा जाता है. यह विशेष मूर्तिकार राजस्थान से बरेली आकर, होली के बाद से ही गणेश चतुर्थी के लिए मूर्तियां तैयार करने लगते हैं. इन मूर्तियों को न केवल बरेली, बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी के लिए बाजार में 8 फीट के लालबागचा राजा, नंदी महाराज और डमरू शंख वाले गणपति की मूर्तियां भी उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 200 रुपये लेकर से 800 रुपये तक है. 50 सालों से बना रहे गणेश जी की प्रतिमा मूर्तिकार किशन राम ने लोकल 18 को बताया कि वे पिछले 40-50 साल से मूर्तियां बना रहे हैं. यह उनका पुश्तैनी काम है, जिसे वे होली के बाद से ही शुरू कर देते हैं. ताकि गणेश चतुर्थी तक सभी मूर्तियां तैयार हो जाएं. उनके द्वारा बनाई गई हर मूर्ति विशेष कारीगरी और ध्यान से तैयार की जाती है. गणेश जी की खूबसूरत प्रतिमा बनाते हैं किशन राम गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्तियां खरीदने आए भक्तों ने बताया कि उन्हें किशन राम द्वारा बनाई गई मूर्तियां बहुत पसंद आती हैं. वे हर साल यहीं से मूर्ति खरीदकर पूजा-अर्चना करते हैं. भक्तों ने यह भी कहा कि यहां मिलने वाली मूर्तियों की विविधता और कारीगरी उन्हें विशेष रूप से आकर्षित करती है. वे इनकी कला की बहुत सराहना करते हैं. Tags: Bareilly latest news, Ganesh Chaturthi Celebration, Local18FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 11:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed