Video: यह शख्स करता है कोबरा से दोस्तीकई जहरीले सांपों की बचा चुका है जान

Snake Man Bechu Singh: सांप को देख आमतौर पर लोग घबरा जाते हैं. लेकिन हर कोई ऐसे नहीं करता. कुछ लोग सांपों के दोस्त भी होते हैं. ऐसे ही एक शख्स की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.

Video: यह शख्स करता है कोबरा से दोस्तीकई जहरीले सांपों की बचा चुका है जान
अंजू प्रजापति/रामपुर: बारिश का मौसम जैसे ही शुरू होता है, सांपों का भी सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में कई लोग सांप को देख घबरा जाते हैं, तो कुछ सांप को मारने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको जिनकी कहानी बताने वाले हैं, वो सांपों के दोस्त हैं. इसी वजह से बेचूं सिंह  को बहुत से लोग ‘स्नेक मैन’ के नाम से भी जानते हैं. दूर-दूर तक बेचूं सिंह का नाम पॉपुलर हो गया है. यूपी के फेमस स्नेक मैन उत्तर प्रदेश का जिला रामपुर तराई क्षेत्र में स्थित है. जहां पर किंग कोबरा और बर्मा अजगर सहित विभिन्न प्रकार के सांपों की प्रजातियां सबसे अधिक पाई जाती है. हम सभी के मन में सांपों के प्रति इतना अधिक डर होता है. जैसे ही सांप दिख जाए, तो एक पल के लिए मृत्यु का डर सताता है. लेकिन रामपुर के वन विभाग में एक ऐसा साहसी कर्मी भी है, जिसने अपने हुनर के बल पर लगभग 400 से अधिक जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया है. हम बात कर रहे है रामपुर के बेचूं सिंह की, जिन्हें अब लोग स्नैक मैन के नाम से जानते हैं. 400 से ज्यादा सांपों की बचा चुके हैं जान जौनपुर के एक छोटे से गांव में जन्मे बेचू सिंह रामपुर में करीब 22 सालों से नौकरी कर रहे हैं. वो रामपुर में वर्ष 2002 से वन विभाग की सेवा में आए थे. बेचूं सिंह के मुताबिक वह रामपुर में 7 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं. वो अब तक अपनी जान पर खेल कर चार सौ से अधिक सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं. यहां होती है सबसे ज्यादा कोबरा का प्रजाति बेचूं सिंह के मुताबिक रामपुर सबसे अधिक कोबरा प्रजाति का सांप पाया जाता है. यदि कोई अधिक जहरीला सांप है, तो उसे पीपली वन और सामान्य प्रजाति के सांप को कोसी नदी के किनारे के जंगल में छोड़ देते हैं. ऐसा कर वो लोगों के बीच अब वो एक खास जगह रखने लगे हैं. Tags: Local18, Rampur news, Snake manFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 12:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed