फसल बर्बाद होने की टेंशन खत्म अब डायल टोल फ्री नंबर से मिलेगा मुआवजा

Rain in Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में बीमा कराने वाले किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जहां 72 घंटे के अंदर किसान अपनी फसलों के नुकसान के बार में शिकायत कर सकते हैं. ऐसे किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

फसल बर्बाद होने की टेंशन खत्म अब डायल टोल फ्री नंबर से मिलेगा मुआवजा
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में लगातार 3 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश को लेकर अब किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. जहां एक ओर लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है, तो वहीं, दूसरी ओर नदी और नालों के टूटने के कारण फसले बर्बाद भी हो चुकी हैं, जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा किसानों के जख्म पर मरहम लगाने का काम किया जा रहा है. बारिश में फसलों के नुकसान का मिलेगा मुआवजा ऐसे सभी किसानों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इस टोल फ्री नंबर के जरिए किसानों द्वारा कॉल करने के बाद अपनी फसल की जानकारी दी जाएगी, जिससे किसानों को बीमा कंपनियों के द्वारा राहत दी जाएगी, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिससे बर्बाद हुई फसल के किसानों के द्वारा सरकारी कार्यालय अथवा इस टोल फ्री नंबर पर सूचना दी जा सके और मुआवजे के तौर पर जो राशि सुनिश्चित हो. उसे किसानों तक पहुंचाया जा सके इसको लेकर यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया. जानें कृषि अधिकारी ने क्या बताया वहीं, कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया है कि जिले में हो रही वर्षा के कारण खरीफ की विभिन्न फसलों में हानि और उपज में कमी होने की संभावना है. उन्होंने जिले के कृषकों से अपील की है कि जिन किसानों द्वारा वर्ष 2024-25 में खरीफ की अधिसूचित फसलों धान, बाजरा, मक्का व अरहर का बीमा कराया गया है. वह किसान अपनी फसल में हुये नुकसान की सूचना लिखित रूप से जिले की बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि या कृषि विभाग के विकास खण्ड़, तहसील एवं जिला स्तरीय किसी भी कार्यालय में तत्काल 72 घटें के भीतर उपलब्ध करा दें. जानें शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर उन्होंने कहा कि फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर 14447 पर फोन करके भी किसान अपनी फसल के नुकसान की सूचना दे सकते हैं. कृषि विभाग के कार्यालय में या टोल फ्री नम्बर पर सूचना देने के बाद फसल बीमा कंपनी द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर वास्तविक नुकसान क्षति का आकलन कराते हुये क्षतिपूर्ति की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. Tags: Agriculture, Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 11:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed