कमाल का हुनरचंद मिनटों में बना देता है लाइव पेंटिंग मिल चुके है कई अवार्ड
कमाल का हुनरचंद मिनटों में बना देता है लाइव पेंटिंग मिल चुके है कई अवार्ड
नरेश 30 से 35 मिनट में किसी भी दृश्य को आर्ट पेपर पर लाइव उकेर देते हैं. नरेश कुमार पेशे से आर्टिस्ट है. और पिछले 10 सालों से पेंटिंग बनाते हैं. बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नरेश कुमार 29 साल के हैं और उन्होंने आगरा ललित कला संस्थान से BFA और एमएफए की पढ़ाई की है.
आगरा. मधु नगर के रहने वाले नरेश कुमार कमाल का हुनर रखते है. नरेश 30 से 35 मिनट में किसी भी दृश्य को आर्ट पेपर पर लाइव उकेर देते हैं. नरेश कुमार पेशे से आर्टिस्ट है और पिछले 10 सालों से पेंटिंग बनाते हैं. बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नरेश कुमार 29 साल के हैं और उन्होंने आगरा ललित कला संस्थान से BFA और एमएफए की पढ़ाई की है. शौकिया तौर पर शुरू की पेंटिंग कब उनका टैलेंट बन गया उन्हें पता ही नहीं चला. नरेश कुमार महज 30 से 35 मिनट में किसी भी दृश्य की लाइव पेंटिंग बना देते हैं. इंस्टाग्राम YouTube और फेसबुक पर उनके चैनल हैं. जिस पर वह पेंटिंग की वीडियो अपलोड करते हैं.
आठवीं क्लास में जागा पेंटिंग का शौक!
नरेश कुमार बताते हैं कि जब वह आठवीं क्लास में थे. तब उन्हें साइंस, फिजिक्स, मैथ ज्यादा रुचि नही थी. उनकी दिलचस्पी पेंटिंग में थी. उन्होंने साइंस का एक डायग्राम बनाया जो उनके टीचर को बेहद पसंद आया. उनके टीचर ने उन्हें पेंटिंग करने की सलाह दी .यही से उनका आर्टिस्ट बनने का सफर शुरू होता है. इसके बाद उन्होंने ललित कला संस्थान में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की. वहीं से उन्होंने मास्टर डिग्री . अब तक नरेश हजारों पोट्रेट्स ,पेंटिंग बना चुके है. जिसमें उन्हें कई स्टेट, जोनल और नेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
वॉटर कलर से खेलते हैं नरेश कुमार
जो लोग पेंटिंग की दुनिया से इत्तेफाक रखते हैं. उनको पता है कि वाटर कलर से पेंटिंग करना कितना मुश्किल है. लेकिन नरेश कुमार इन वॉटर कलर से बेहद खूबसूरती के साथ डील करते हैं. नरेश कुमार सुबह से ही अपना पेंटिंग का सामान उठाकर प्रकृति दृश्य,मॉन्यूमेंट्स,पुरानी इमारत,पुराना शहर और सुंदर दृश्य को कागज पर फिल्माने के लिए निकल पड़ते हैं. उन्हें एक्रिलिक पेंटिंग ,ऑयल पेंटिंग, पोस्टर, वॉटरकलर कोलार्ज बनाना बेहद पसंद है.
आर्टिस्ट को तारीफ के साथ जरूरत है…
नरेश कुमार कहते हैं कि आर्टिस्ट को सिर्फ तारीफ मिलती है. लेकिन आय के स्रोत बेहद कम मिलते हैं .बहुत से आर्टिस्ट हैं जो दिन भर मेहनत करते हैं ,सुंदर तस्वीर बनाते हैं .लेकिन उनकी मेहनत का सही मूल्य नही मिलता. इसका सबसे बड़ा कारण है कि आगरा में कलाकारों की प्रतिभा को सही मंच नहीं मिल पाता. उनकी पेंटिंग की एग्जीबिशन नहीं लगती. उनकी पेंटिंग को खरीदार नहीं मिल पाते. दिल्ली,मुंबई जैसे शहरों में पेंटिंग भेजना, अरेंजमेंट करना बेहद मुश्किल और खर्चीला होता है .वह चाहते हैं कि उन जैसे हजारों कलाकारों के लिए आगरा शहर में ही एक ऐसी जगह हो जहां पर आर्ट गैलरी या एग्जीबिशन लगाई जाए. ताकि कला से प्यार करने वालों को कला मिले और उसे बनाने वालों को उनकी मेहनत.
नए आर्टिस्ट के लिए टिप्स !
नरेश कुमार कहते हैं कि आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आप एक बेहतर इंसान बने.अपने आसपास की खूबसूरती को महसूस करें और उसी को अपनी फीलिंग के साथ कागज पर उतारे. धैर्य रखें और वाटर कलर को हैंडल करना सीखें.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed