गोरखपुर चिड़ियाघर में लगाया गया AC शेर और शेरनी को मिली राहत

Gorakhpur Zoo: गोरखपुर चिड़ियाघर में इटावा से शेर भरत और शेरनी गौरी के लिए प्रशासन नें बाड़े में AC लगवा दिया है. डॉक्टर ने बताया कि गर्मी की वजह से दोनों वन्य जीव दोपहर में हांफने लग रहे थे. AC लगने के बाद उनको काफी राहत मिली है.

गोरखपुर चिड़ियाघर में लगाया गया AC शेर और शेरनी को मिली राहत
रजत भटृ/गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान चिड़ियाघर  में 250 से अधिक वन्य जीव की प्रजाति मौजूद हैं. जिसे देखने पर्यटक आते हैं और खूब इंजॉय करते हैं. वहीं, बीतें कुछ दिनों पहले चिड़िया घर में नए मेहमान लाए गए. जिनकी देखभाल के लिए स्पेशल डॉक्टर की टीम निगरानी कर रही है. मेहमानों में शामिल शेर भरत और शेरनी गौरी इन दोनों को इटावा जंगल सफारी से लाया गया है. चिड़ियाघर के डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह बताते हैं कि चिड़ियाघर में आए नए मेहमान शेर भरत और शेरनी गौरी के लिए गोरखपुर का मौसम थोड़ा नया है. यहां उमस ज्यादा है, इसलिए उनकी देखभाल कुछ ज्यादा करनी पड़ रही है. चिकन और मटन का ले रहे मजा गोरखपुर चिड़ियाघर में आए शेर भरत और शेरनी गौरी के लिए प्रशासन ने बाड़े में AC लगवाया है. डॉक्टर ने बताया कि गर्मी की वजह से दोनों वन्य जीव दोपहर में हांफने लग रहे थे. AC लगने के बाद उनको काफी राहत मिली है. डॉक्टर ने बताया कि इटावा से लाने के बाद इनको क्वॉरेंटाइन सेल में रखा गया था, लेकिन अब इनको बाड़े में रख दिया गया है. गर्मी ज्यादा लगने की वजह से इन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. वह डॉक्टर की टीम भी लगी हुई है. डॉक्टर ने बतायया कि वहीं, खाने में भरत और गौरी को रोज 10 किलो चिकन और मटन दिया जा रहा है. जिसे वह खूब पसंद कर रहे हैं. गर्मी की वजह से उनके डाइट को थोड़ा कम कर दिया जाता है, लेकिन ठंडी आते ही उन्हें भरपूर चिकन, मटन दिया जाएगा. पटौदी के लिए दो कुलर चिड़ियाघर में पहले से रह रहे शेर पटौदी को भी खूब गर्मी लग रही है, लेकिन डॉक्टर योगेश बताते हैं कि पटौदी पिछले 3 साल से गोरखपुर चिड़ियाघर में है और वह यहां की गर्मी बर्दाश कर ले रहा है. इसलिए उसके बाड़े में सिर्फ दो कुलर लगाए गए हैं. जिससे वह ठंडा रह रहा है. डॉ योगेश बताते हैं कि कुछ समय बाद शेर भरत और गौरी भी इस क्लाइमेट में ढल जाएंगे. तब उन्हें भी ज्यादा समस्या नहीं होगी, लेकिन शुरुआती दौर में उनके लिए AC और डॉक्टर के टीम की निगरानी बेहद जरूरी है. Tags: Gorakhpur city news, Gorakhpur news updates, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 13:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed