कौन हैं सपा के पूर्व MLA आरिफ अनवर हाशमी जिन पर कसा ED का शिकंजा
कौन हैं सपा के पूर्व MLA आरिफ अनवर हाशमी जिन पर कसा ED का शिकंजा
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ ईडी का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने आरिफ अनवर हाशमी की 8.24 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.
हाइलाइट्स समाजवादी पार्टी नेता अरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ईडी ने आरिफ अनवर हाशमी की सवा आठ करोड़ की संपत्ति जब्त की
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में उतरौला सीट से दो बार विधायक रहे समाजवादी पार्टी के नेता अरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. डायरेक्टोरेट ऑफ एनफोर्समेंट (ED) ने उनकी 21 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है, जिनकी कीमत 8.24 करोड़ रुपये है. इन संपत्तियों में आवासीय फ्लैट, कृषि भूमि और वाणिज्यिक भूमि शामिल हैं, जो लखनऊ, बलरामपुर और गोंडा में स्थित हैं.
बता दें कि पूर्व सपा विधायक अरिफ अनवर हाशमी पर कई मामलों में आरोप हैं, जिनमें अपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, छल और जालसाजी शामिल हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगस्टर भी घोषित किया गया है. ED की जांच में पता चला है कि अरिफ अनवर हाशमी 1984 से ही अवैध भूमि अधिग्रहण और कब्जा में शामिल हैं. उन्होंने सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर किया और अन्य लोगों के साथ मिलकर अवैध लाभ के लिए भूमि की प्रकृति बदली. उन्होंने कब्जा की गई भूमि पर व्यवसाय और कॉलेज चलाकर बड़ा अवैध धन कमाया.
लखनऊ में 9 घंटे हुई थी पूछताछ
ED ने कहा है कि जब्त की गई संपत्तियां अपराध की आय से प्राप्त की गई हैं और अरिफ अनवर हाशमी और उनकी पत्नी रोजी सलमा की ज्ञात आय के स्रोतों से बहुत अधिक हैं. आगे की जांच जारी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ईडी ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी से राजधानी लखनऊ में करीब 9 घंटे तक पूछ्ताछ की थी. ईडी ने यूपी पुलिस द्वारा हाशमी की ज़ब्त की गई करीब 115 करोड़ की संपत्तियों के बारे में पूछताछ किया था. बताया जा रहा है कि हाशमी ईडी के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे सके और राजनीतिक वजह से निशाना बनाए जाने की बात कही. जिसके बाद से ही कहा जा रहा था कि ईडी की तरफ से बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती हैं.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 07:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed