JP के इस किले में UP के 2 लड़कों ने लगा दी सेंध इस सड़क पर सरपट दौड़ी साइकिल

अवध क्षेत्र में पड़ने वाली 17 लोकसभा सीटों में भाजपा को केवल सात सीटें मिली हैं. जबकि 10 सीटें इंडिया के खाते में गई हैं. इसमें से 6 सपा को और 4 कांग्रेस को मिली है. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 17 सीटों में से बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं.

JP के इस किले में UP के 2 लड़कों ने लगा दी सेंध इस सड़क पर सरपट दौड़ी साइकिल
हाइलाइट्स अवध क्षेत्र में पड़ने वाली 17 लोकसभा सीटों में भाजपा को केवल सात सीटें मिली हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 17 सीटों में से बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं. लखनऊः उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों ने बदलती सियासत की बानगी दिखा दी है. यूपी के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने हर किसी को हैरान कर दिया. क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपने घटक दलों के साथ बड़े अंतर से सीटें जीतेंगी. लेकिन जनता ने उन सारी अटकलों और एग्जिट पोल के दावों को उलट कर दिया और इसका नतीजा ये निकला की एनडीए को महज 36 सीटों को संतोष करना पड़ा है. वहीं इंडिया गठबंधन को 43 सीटें मिली हैं. सबसे हैरानी की बात यह रही कि अयोध्या मंडल में आने वाली लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. अवध की 17 में से 10 सीटों पर जीता इंडिया गठबंधन अवध क्षेत्र में पड़ने वाली 17 लोकसभा सीटों में भाजपा को केवल सात सीटें मिली हैं. जबकि 10 सीटें इंडिया के खाते में गई हैं. इसमें से 6 सपा को और 4 कांग्रेस को मिली है. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 17 सीटों में से बीजेपी को 15 सीटें मिली थीं. बाकी एक-एक सीट सपा और बसपा को मिली थी. बीजेपी को 2024 के लोकसबा चुनाव में अवध क्षेत्र के जिन सात सीटों पर जीत मिली है, उसमें लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, मिश्रिख, बहराइच, कैसरगंज और गोण्डा शामिल है. वहीं कांग्रेस को सीतापुर, रायबरेली, अमेठी और बाराबंकी की सीट मिली है. बीजेपी के लिए पूर्वांचल वाटरलू इसमें से रायबरेली को छोड़कर बाकी तीन सीटों को कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी है. जबकि सपा ने पांच सीटें बीजेपी से छिनी हैं. जिसमें अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी और बाराबंकी सीट शामिल है. वहीं पूर्वांचल भाजपा के लिए वाटरलू साबित हुआ है. 2014 से शुरू हुआ विजय रथ 2024 में आकर थम गया और इस कदम थमा है कि मानो रथ के घोड़े में अब जान नहीं है. पूर्वांचल की जनता ने एक सिरे से नकारते हुए इंडिया गठबंधन के पक्ष में हवा चला दी, जिसका अंदाजा किसी को भी नहीं था. पूर्वांचल की 13 में से 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जबरदस्त जीत हुई है. बनारस, मिर्जापुर और भदोही छोड़कर एनडीए सभी सीटें हार गई. 2019 में 13 में से 8 सीटों पर जीती थी बीजेपी चंदौली, राबर्ट्सगंज, बलिया, मछलीशहर, सलेमपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लालगंज, जौनपुर और घोसी इंडिया गठबंधन के खाते में सीट गई. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी अपना दल को पूर्वांचल की 13 में से 8 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज, बलिया, मछलीशहर और सलेमपुर पर जीत मिली थी. Tags: BJP, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 10:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed