धूप में गीजर बन जाती है छत पर रखी पानी की टंकी 5 उपायों से कूल रहेगा पानी

Tips To Keep Water Tank Cool: गर्मी में चिलचिलाती धूप छत पर रखी टंकी के पानी को गर्म कर देती हैं. फिर इस पानी से नहाना तो दूर हाथ धोना भी मुश्किल हो जाता है. यदि आप भी गर्म पानी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से 45 डिग्री में भी टंकी का पानी गर्म नहीं होगा.

धूप में गीजर बन जाती है छत पर रखी पानी की टंकी 5 उपायों से कूल रहेगा पानी
Tips To Keep Water Tank Cool: गर्मी अपने पूरे सितम पर है. धूप की नुकीली किरणों ने तापमान को 50 डिग्री तक ला दिया है. इससे बचने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. स्नान करना इनमें से एक है. जी हां, गर्मी में नहाए बिना रह पाना संभव नहीं है. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जो दिन में 2-3 बार नहा लेते हैं. लेकिन, गर्मी में एक और समस्या खड़ी हो है वो है छत पर रखी टंकी से गर्म पानी आना. इस पानी से नहाना तो दूर हाथ धोना भी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा, धूप में गर्म हुए पानी से नहाने के बाद घमोरियां और लू जैसी परेशानियां हो सकती हैं. यदि आप भी गर्म पानी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से 45 डिग्री में भी टंकी का पानी गर्म नहीं होगा. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में- गर्मियों में टंकी के पानी को ठंडा करने के 5 आसान तरीके टंकी का सही कलर चुनें: गर्मी में काला रंग धूप को अधिक एब्जॉर्ब करता है. इससे टंकी अधिक गर्म हो सकती है. बेहतर है कि आप सफेद, नीले, स्काई ब्लू रंग का वॉटर टैंक लगवाएं. नया नहीं लगवाना तो काले रंग पर इन्हीं रंगों को पेंट कर दें. इससे पानी थोड़ा बहुत तो ठंडा बना रहेगा. थर्मोकोल से ढकें: थर्मोकोल एक अच्छा इंसुलेटर होता है, जो बाहरी तापमान को टंकी के अंदर तक पहुंचने से रोक सकता है. इसलिए थर्मोकोल का उपयोग टंकी के आसपास करने से पानी ठंडा रखने में मदद मिलती है. दरअसल थर्मोकोल की परतें गर्मी को अब्सॉर्ब नहीं करतीं है जिससे पानी का तापमान लंबे समय तक कंट्रोल रहता है. गत्ता या पेपर से ढकें: छत पर रखी पानी की टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए गत्ते से ढक सकते हैं. इसके लिए आपको बड़ा प्लास्टिक कवर खरीदना होगा. फिर इसके ऊपर गत्ता या पेपर रख सकते हैं. ऐसा करने से टंकी पर पड़ने वाली धूप की सीधी किरणों से बचाव होगा. जूट का यूज करें: वॉटर टैंक को ठंडा रखने के लिए टंकी को मोटे कट्टे से ढक सकते हैं. दरअसल कट्टे की वजह से धूप सीधे टंकी पर नहीं पड़ेगी, जिससे पानी गर्म नहीं होगा. इसके लिए आपको टंकी के साइज के हिसाब से 4-5 कट्टे को आपस में सिलकर टंकी का कवर बनाना होगा. ये भी पढ़ें:  स्वाद और सेहत का ‘डबलडोज’ हैं ये पीले दानें, शुगर और आंखों के लिए रामबाण, वजन घटा बाड़ी को देते हैं परफेक्ट लुक! ये भी पढ़ें:  गर्मी में जानलेवा हो सकती चिलचिलाती धूप की तपिश, हीट स्ट्रोक का बढ़ सकता खतरा, लू से बचने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय सीधी धूप से बचाएं: गर्मियों में छत पर टंकी रखने के कारण इसका पानी गर्म हो जाता है. ऐसे में आप वॉटर टैंक की लोकेशन बदल सकते हैं. यदि सीमेंट की फिक्स टंकी न बनी हो तो इस उपाय को करना संभव है. इसके लिए किसी छाया वाली जगह का सिलेक्शन करना बेहतर होगा. Tags: Lifestyle, Tips and TricksFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 10:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed