सबमरीन हंटर P8i की खरीद प्रक्रिया जारी टैरिफ वॉर से डील पर ब्रेक नहीं

INDIAN NAVY P8i: साल 2000 से साल 2023 के बीच हुए आर्म्स डील की बात करें तो इसकी एक लंबी सूची है. भारतीय सेना इस वक्त के सबसे बड़े डील को फाइनल करने की तैयारी कर रही है. तेजस मार्क 2 के लिए इंजन, तेजस मार्क 1A के लिए फॉलोऑन इंजंन की खरीद भी अमेरिका से ही होनी है. Javelin” एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स और “Stryker” इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स की खरीद की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है.

सबमरीन हंटर P8i की खरीद प्रक्रिया जारी टैरिफ वॉर से डील पर ब्रेक नहीं