कौन हैं वह सांसद जो प्रदर्शन में हो गईं बेहोश देखते ही राहुल ने क्या किया
INDIA Block vs ECI: इंडिया ब्लॉक ने वोट चोरी और मतदाता सूची में कथित धांधली के खिलाफ आज प्रदर्शन किया. इस दौरान दौरान तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिताली बाघ बेहोश हो गईं. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें वाहन तक पहुंचाया.
